Рет қаралды 1,422,861
#भूतिया_भानगढ़, #भानगढ़_किले_का_रहस्य, #Bhangardh_fort, #Gyanvik_vlogs,
#Mysterios_Bhangardh_fort, #भानगढ़_दुर्ग,
#The_Untold_story_of_bhangarh_fort,
LOCATION :-भानगढ़ फोर्ट
Gola ka baas, Rajgarh Tehsil, Alwar, Bhangarh, Rajasthan 301410
g.co/kgs/Y3uoFh
किले की कहानी
इस किले का निर्माण आमेर के राजा भगवानदास ने कराया था। भानगढ़ राजा मानसिंह के भाई माधोसिंह की राजधानी रहा। मानसिंह को अकबर का बहुत करीबी माना जाता था। भानगढ़ से पांच किलोमीटर दूर है सोमसागर तालाब, जिसके किनारे से एक पत्थर मिला था। इस पत्थर से पता चला कि माधो सिंह अकबर के दरबार में दीवान थे। सोमेश्वर मंदिर और गोपीनाथ मंदिर की कुछ नक्काशियां अच्छी हैं। मान्यताओं के अनुसार एक दुष्ट जादूगर ने श्राप दिया था जिसके कारण यहां सब खत्म हो गया।
श्राप की कहानी
ऐसा कहा जाता है कि भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती बहुत सुंदर थी और इसी सुंदरता पर एक तांत्रिक भी फिदा था। जिस दूकान से राजकुमारी के लिए इत्र जाता था, वह उस दूकान में गया और उस बोतल पर जादू कर दिया जो राजकुमारी के लिए भेजी जाने वाली थी। राजकुमारी को बोतल मिली तो सही लेकिन एक पत्थर पर गिरकर टूट गई। जादूगर ने ऐसा जादू किया था कि इत्र लगाने वाला उसे (जादूगर को) प्यार करने लगे। अब इत्र पत्थर को लगा था तो पत्थर ही जादूगर से प्यार में उसकी ओर चल पड़ा। पत्थर ने जादूगर को कुचल दिया लेकिन मरने से पहले उसने भानगढ़ की बर्बादी का श्राप दे दिया। कुछ वक्त के बाद एक युद्ध हुआ जिसमें भानगढ़ तबाह हो गया और यहां रहने वाले सभी लोग मारे गए।
और कहानियां भी हैं प्रचलन में
एक और कहानी के मुताबिक यहां एक साधु रहते थे और महल के निर्माण के वक्त उन्होंने चेतावनी दी थी कि महल की ऊंचाई कम रखी जाए ताकि परछाई उनके पास तक ना आए। लेकिन बनाने वाले ने इस बात का ध्यान नहीं रखा और अपनी
मर्जी से महल को बनाया। साधु ने गुस्से में श्राप दिया जिससे भानगढ़ तबाह हो गया। एक तीसरी कहानी के मुताबिक 1720 में भानगढ़ इसलिए उजड़ने लगा था क्योंकि यहां पानी की कमी थी। 1783 में एक अकाल पड़ा जिसने यहां रिहाइश को खत्म कर दिया और भानगढ़ पूरी तरह से उजड़ गया।
#bhangarh_fort_warning,
#bhangarh_fort_video
#bhangarh_fort_vlog,
#bhangarh_fort_visit_at_night,
#bhangarh_fort_trip
#bhangarh_fort_scary_stories,
#bhangardh_ka_kila #bhutiya_bhangarh_fort