Рет қаралды 88,635
गीत : जनकवि स्व. हीरा सिंह राणा
गायक : डॉo अजय ढौंडियाल
संगीत : ईशान डोभाल, श्रेष्ठ शाह (सहायक)
म्यूजिशियन : राकेश रावत (रिद्म), सुशांत भट्ट (गिटार), राजदीप भट्ट (बांसुरी), श्रेष्ठ शाह (ड्रम्स)
कॉयर : अनिरुद्ध चंदोला, ईशान डोभाल, शिवानी भागवत, शिवानी धरवान
कैलीग्राफी : प्रदीप रावत
ट्रांसक्रिप्शन : याशिका शर्मा
Vocals Dubbing : Vishal Sharma, The Audio Planet, Dehradun
प्रोडक्शन : पण्डौ (Pandavaas, Uttarakhand)
Lyrics :
हे जन्माभूमि तेरी जय जयकारी हो
गाओ झूमि झूमि तेरी जय जयकारी हो
हम छूँ तेरा वीरा धर्मनामा धीरा
कृष्ण ज्यू को चक्र छौं हम
राम ज्यू को तीरा,
तेरी जय जयकारी हो
यो हरिया श्यारी, श्यार यूँ मांजा ब्वारी
छलछलानी गाड़-गध्यार
तड़-तडै छौ धारी
तेरी जय जयकारी हो
के रुपसा माटी कैं धुरा कैं घाटी
कां बटि कां लाग पुज्या छान
ठाड़ हुल्यार बाटि तेरी जय जयकारी हो
हम सब त्यार च्याल छों
श्यू बागों का रयल छों
बांधी बे कफन जो नाचनी
हम यश अलब्यल छों
तेरी जय जयकारी हो
Hindi Transcription :
हे जन्मभूमि तेरी जय जयकार हो
गाओ झूम झूम के तेरी जय जयकार हो
हम सब तेरे वीर हैं, धर्मशील और धीर हैं
कृष्ण जी के चक्र हैं तो
राम जी के तीर हैं तेरी जय जयकार हो
ये हरे भरे खेत और खेतों में पहाड़ की नारी
छलछलाते गाड़ गधेरे
और तड़ तड़ बहते धारे तेरी जय जयकार हो
क्या सुन्दर माटी है, क्या जंगल और घाटी हैं
कहाँ से कहाँ तक फैले हुवे
तेरे ऊंचे निचले रास्ते हैं, तेरी जय जयकार हो
हम सब तेरे बेटे हैं, शेर और बाघ से चेले हैं
सिर पे कफन बांध के नाचने वाले
हम ऐसे अलबेले हैं, तेरी जय जयकार हो
English Transcription :
Oh my birthplace, victory to you!
Sing with joy, victory to you!
We are all your heroes, are religious and patient
If We are Krishna's Chakra,
So we are Ram ji's arrow, victory to you!
These green fields and the ladies in the fields
These overflowing stream
and running waterfall, victory to you!
What beautiful soil, what forests and valleys!
From where to where are extended
your high and low paths, victory to you!
We all are your sons, disciples like lion and tiger
dances with shrouds on our heads
we are so carefree, victory to you!
Join this channel to get access to perks:
/ @pandavaas