No video

हिंदी भजन |भाग : २| राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज भजन| निवडक भजन | BHAJAN SANGRAH |GURUKUNJ ASHRAM MOZRI

  Рет қаралды 67,590

Rashtrasant Tukdoji Maharaj Vichar

Rashtrasant Tukdoji Maharaj Vichar

Күн бұрын

आमच्या चॅनल ला आपण दान देऊ शकता , या चॅनल वर ads बंद आहे 🙏🙏
GOOGLE PAY : 7038205363
You can contribute to our channel :
GOOGLE PAY : 7038205363
११.
सबके लिये खुला है, मंदिर यह हमारा ।
मतभेद को भुला है मंदिर यह हमारा ॥
आओ कोई भी पंथी, आओ कोई भी धर्मी ।
देशी-विदेशियोंको, मंदिर यह हमारा ॥
मैदानपर बिछाया, डाला है एक आसन ।
सब देवता समता, मंदिर यहहमारा ॥
संतो कि ऊँच बानी,पढते है मंत्र जिसमें ।
सबका आवाज लेता, मंदिर यह हमारा ॥
मानव का धर्म क्या है, मिलती है राह जिसमें ।
चाहता भला सभीका, मंदिर यह हमारा ॥
है विश्वयोग इसका, विश्वात्मद देव इसका ।
है शिस्तका रंगीला, मंदिर यह हमारा ॥
आओ सभी मिलेंगे, समुदाय प्रार्थना में ।
तुकड्या कहे अमर है, मंदिर यह हमारा ॥
१२.
झूठों के संगत मे जाना नहीं ।
नाहक कि आफत उठाना नहीं ॥
कौन कहेंगा किस दिन धोका ।
होगा घर के घर में ।
निंदा किसीकी ही ना बोलो ।
बात चले पलभर में ।
बातों का इनसे ठीकाना नहीं ॥
अच्छे भी होते है पागल ।
झूठों की संगत से ।
गुंडे दंडे वाले रहते ।
हरदम हि पंगत से ।
कहके भी इनको बताना नहीं ॥
दूर हि से वंदन दुर्जन को ।
समज उमज कर करना ।
तुकड्या दास कहे मुँह फेरो ।
अपनी राह सुधरना ।
इनसे तो निपटोल जाना नहीं ॥
१३.
तेरे सहारे सुधर॒ जायेंगे हम ।
यह माया की नदियाँ गुजर जायेंगे हम ।।
चारो तरफ मोह मदका अंधेरा ।
जीवनकी किस्तीमें धोखेका डेरा ।
तेरे नाम रोशनसे तर जायेंगे हम ।।
जो तुझको भूले वे मारे फिरेंगे,
अपना भला ना करेंगे ।
हम तो तेरे नामकी तारी बनके,
जो कुछ भी करना है, कर जायेंगे हम ।।
है कौन दुनियामें तुझसे भी प्यारा?
देखा फिरा मैने संसार सारा ।
तुकड्या कहे डर बिसर जायेंगे हम ।।
१४.
हर देश में तू, हर भेष में तू, तेरे नाम अनेक तू एकही है।
तेरी रंगभूमि यह विश्व भरा, सब खेल में, मेल में तू ही तो है।।
सागर से उठा बादल बनके, बादल से फटा जल हो करके।
फिर नहर बना नदियाँ गहरी, तेरे भिन्न प्रकार, तू एकही है।।
चींटी से भी अणु-परमाणु बना, सब जीव-जगत् का रूप लिया।
कहीं पर्वत-वृक्ष विशाल बना, सौंदर्य तेरा, तू एकही है।।
यह दिव्य दिखाया है जिसने, वह है गुरुदेव की पूर्ण दया।
तुकड़या कहे कोई न और दिखा, बस मैं और तू सब एकही है।।
१५.
कहाँ हाथ पकडोंगे दुनिया का बाबा,
जीने में भी तोबा और -मरने में भी तोबा ।।
जरा कुछ भी बोलो तो पागल कहेंगे।
कुछ ना कहो तो भी लूटे चलेंगे।
दोनों तरफ से भी होती है शोभा।
जीने में भी तोबा और-मरने में भी तोबा ।।
पहनी हो माला तो बोलेंगे ढोंगी।
खाली रहो तो वो होता है भोगी।
सच्चे रहो तो वे कर देंगे लम्बा।
जीने में भी तोबा और-मरने में भी तोबा।।
गाड़ी को जाता, चलती को गाडी।
निर्भय को शिर-जोर, सीदा अनाडी।
सतियों को पागल, जारण को रम्भा।
जीने में भी तोबा और-मरने में भी तोबा।।
ऐसे जमाने को किसने बनाया।
मुझको है लगता यहीं पर है माया।
तुकड्या कहे उसको तीरथ न काबा।
जीने में भी तोबा और-मरने में भी तोबा।।
१६.
गुरुदेव ! दया कर दे, हम ध्यान धरे तेरा ।
दासोंको यही वर दे,हम ध्यान धरे तेरा ।।
उस ब्रह्ममुददरतपर, वह नींद तजी हमने।
निबटाकर सब बातें , फिर स्नान किया हमने।
इस कारण चल भागे, हम ध्यान धरे तेरा ।।
इस निर्मल आसनपे,कुछ फूल झुकाये है।
तनमनसे किया वन्दन, बडे भागसे पाये है।
मन मस्त भया अब तो, हम ध्यान धरे तेरा ।।
गम्भीर प्रशान्तीमें यह जलता है दीया।
कहे तुकड्या आसनपें,निजप्रकाश मैं पाया।
यह ज्योत जले हरदम, हम ध्यान धरे तेरा ।।
१७.
हे गुरुदेव मेरे दिल आओ । सुंदर सेज बिछाया हूं ।
अलग अलग रंग के कमलो पर । नंदादिप जलाया हूं ॥
सुविचारों का मंच बनाया । मन के पुष्प बिछा कर के ।
दृढ निश्चय कि चमर पकडकर । भक्ती बिन बजाया हूं ॥
मधुर मधुर सोहम का बाजा । अनहद में बजवाया है ।
तुम्हरे पद पंकज पर धरने । प्रेम गुलाल बनाया हूं ॥
सत ग्यान कि नैन निरखने । भाव का सुरमा चढा लिया ।
तुकड्या दास कहे इस तन का । धूप दिप जलवाया हूं ॥
१८.
अपने आतम् के चिंतन में, हरदम जागृत रहना है।
ओहं सोहं श्वास से अपनी अंतरदृष्टी निरखना है॥
चंचल मनको बुध्दि विचारक,शुध्दी सततही करना है।
निश्चल कर वृत्ती की धारा, अंतरमुख से स्थिरना है।।
सहज समाधी चलते हलते, सब कामों में रखना है।
विश्वरुप विश्वात्मक दृष्टी, अनासक्ती से चखना है।।
सुख -दुःख दोनों जीवधर्म है, उनसे निवृत्त होना है।
सदा आत्म-आनंद की मस्ती, पलपल में अनुभवना है।।
संत मिले सतसंग लाभकर, ग्यान ध्यान में रमना है।
कर्मफलों का त्याग निहित कर,शांतीस्थान में जमना है ।।
इस मानव-जीवन में इतनी, मंजिल चढ़कर जाना है।
तुकड्यादास कहे यह बानी,रोज-रोज ही गाना है॥
१९.
आवो सभी मिल जायेंगे प्रभु ध्यान धरेंगे,
सबका भला करो यही आवाज करेंगे।।
बैठेंगे एक लैन लगा करके सामने,
अपने बनाये भाव को रखकर के सामने,
हम सर को झुकायेंगे अभीमान हरेंगे ।।
गायेंगे वही गाना सेवक पुकारते ।
लायेंगे अमल मे सदाही, दिल सुधारते।
निर्भय बनेंगे ना कभी कालोसे डरेंगे ।।
आती रही हवा भली, दुनिया मे जोर की ।
छोडेंगे नही कामनी प्यारे किशोर की ।
तुकड्या कहे गुरूदेवसे, भवधार तरेंगे ।।
२०.
बैठे है तेरा ध्यान लगाये प्रभू! तार सके तो तार ।।
जनम- जनम के पाप हमारे ।
बिन किरपा तेरी कौन सुधारे ।
समझ गये हम अनुभवसे यह, तूही करेगा पार ।।
जपतप साधन तीरथ घूमे ।
मंदर मंदर मूरत चूमे ।
चंचल मन यह मानत नाही, करत जिया बेजार ।।
घडिघडि पलपल उलटे स्वाँसा ।
पर नहीं आयी दिलमें आसा ।
तुकड्यादास उदास भयो है, तुझपर सौंपा भार ।।

Пікірлер: 14
@RashtrasantVichar
@RashtrasantVichar 2 жыл бұрын
सर्व भजनांचे बोल ( lyrics ) discription box मधे दिलेले आहेत | सभी भजनों के बोल ( lyrics ) discription box me दिए हुए हैं | जय गुरु !!
@dhanajibiradar6894
@dhanajibiradar6894 Жыл бұрын
जय गुरुदेव!!जय गुरुदेव सेवा संघ!!!
@subashdeshmukh5111
@subashdeshmukh5111 9 ай бұрын
पी
@roshanjagtap-cy4bv
@roshanjagtap-cy4bv 8 ай бұрын
​@@dhanajibiradar6894ppp CT 12😊
@sanjaythosar1481
@sanjaythosar1481 15 күн бұрын
Sanjay Thosar,bAmravati. Jay gurudev namo namh ,thodya namo namah , thodya das namo maja Jay gurudev. Hindi vajan is a very very nice❤❤❤❤
@HarshitShingne0124
@HarshitShingne0124 2 жыл бұрын
जय गुरुदेव 🙏🙏 खूपच छान 🙏🙏
@Fire-zg7nx
@Fire-zg7nx 2 жыл бұрын
🙏जय गुरुदेव 🙏
@sagarmetankar1402
@sagarmetankar1402 3 ай бұрын
Jay guru
@user-ij7vd2xd9x
@user-ij7vd2xd9x 8 ай бұрын
Jai Gurudev!!
@angadmudkhede1394
@angadmudkhede1394 Ай бұрын
Jai Gurudev
@tgrounakgaming6542
@tgrounakgaming6542 4 ай бұрын
जय गुरुदेव
@vijaytakwale8741
@vijaytakwale8741 15 күн бұрын
14:18
@pandurangdavedar8067
@pandurangdavedar8067 Жыл бұрын
जय गुरु देव 🚩🚩🙏🙏🙏🙏
@beinghindu159
@beinghindu159 Жыл бұрын
अती सुंदर 🚩
Cute kitty gadgets 💛
00:24
TheSoul Music Family
Рет қаралды 8 МЛН
Unveiling my winning secret to defeating Maxim!😎| Free Fire Official
00:14
Garena Free Fire Global
Рет қаралды 8 МЛН
WHO CAN RUN FASTER?
00:23
Zhong
Рет қаралды 45 МЛН
What will he say ? 😱 #smarthome #cleaning #homecleaning #gadgets
01:00
सुप्रसिद्ध खांजिरी भजन "गेला सांगुनी पंढरीनाथ" -दत्ताभाऊ राऊत
10:05
सबके लिये खुला है मंदिर ये हमारा !
Рет қаралды 1,6 МЛН
Cute kitty gadgets 💛
00:24
TheSoul Music Family
Рет қаралды 8 МЛН