Рет қаралды 13,520
इस बिजनेस को आप मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आजकल हर काम ऑनलाइन हो गया है अब लोग घर बैठे ऑनलाइन ही अपने बिजनेस का विज्ञापन देना चाहते हैं इसके लिए लोग यहां वहां नहीं भटकना चाहते। इसे मैं ऑनलाइन होर्डिंग बिजनेस बहुत काम का है।
What is Online Holding Business?
आज के समय में हर कोई अपने बिजनेस, अपने काम का प्रमोशन करता है। आपने बाजार में या रोड साइड पर कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर विज्ञापन देखे होंगे। यह होर्डिंग पर विज्ञापन देने के लिए पैसे लगते हैं। होल्डिंग्स में विज्ञापन ऑनलाइन भी दिया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको रेंट पर कुछ होर्डिंग वाली जगह लेनी होगी। फिर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से कांटेक्ट कर यहां पर उनका विज्ञापन लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
How to Start Online #HoldingBusiness?
आजकल जहा सब ऑनलाइन हो गया है तो ऑनलाइन विज्ञापन या ऐड की बात करे तो ये एक अच्छा और आसान तरीका है अपना ऐड online शो करने का...
लेकिन इसका दायरा बहुत सीमित है। जो व्यक्ति ऑनलाइन एक्टिव रहने वाला होगा सिर्फ उन्हें ही ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से साधा जा सकता है।
होर्डिंग का बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी होता है। होर्डिंग बनाने की विधि को समझना और उसको आत्मसात करना।
अब पहले की तरह होर्डिंग हाथों से नहीं बनाई जाती है। अब होर्डिंग बनती है कम्प्यूटर के माध्यम से और उसकी छपाई होती है मशीन से। इसलिए होर्डिंग के बिजनेस में महारत हासिल करने के लिए दो चीज बहुत जरूरी हैं। पहली चीज है कम्प्यूटर ऑपरेट करने की जानकारी होना और दूसरी जरूरी चीज है होर्डिंग प्रिंट करने वाली मशीनों को चलाने में निपुण होना।
1- होर्डिंग बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई भी जगह लेने की जरूरत नहीं है।
2- यदि आप कंप्यूटर डिजाइनिंग या ग्राफिक्स की जानकारी रखते हैं तो आप डिजिटल होर्डिंगस का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
3- इस बिजनेस के लिए आपको सबसे अधिक जरूरत ऑनलाइन प्रमोशन करने की पड़ेगी, जिसके बाद आप ऑनलाइन आर्डर प्राप्त कर पैसे कमा (earning) सकते हैं।
4- आजकल बड़ी-छोटी लगभग सभी कंपनियां अपना प्रमोशन करवाने के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स लगवाती है। इन होर्डिंगस को एक तय समय अवधि के लिए ही लगाया जाता है, जितने अधिक समय तक विज्ञापन होगा उतना ही अधिक चार्ज देना पड़ता है।
5- बिजनेस की शुरुआत में आप पहले से मौजूद ऑनलाइन अलग-अलग साइट जैसे की: Upwork, freelancer में अकाउंट बना कर लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं। इन websites पर आप अपनी जानकारी विस्तार से बताएं ताकि आपको अच्छे से आर्डर मिलें|
6- इसके अलावा आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं| इसके लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन, में भी अकाउंट बनाकर प्रमोशन कर सकते हैं।
7- यदि आपने डिजिटल स्क्रीन लगाईं है तो आप कंप्यूटर द्वारा ही उस पर ADD चला सकते हैं, लेकिन यदि होर्डिंग डिजिटल नहीं है तो आपको उसे प्रिंट करके लगवाना होगा| इसके लिए आपको बड़े प्रिंटर की आवश्कता होगी या फिर इसे आप बाहर से भी प्रिन्ट करवा सकते हैं|
अब ये तो अपने जान लिया के ये बिज़नेस क्या है और इसे कैसे स्टार्ट किया जाता है अब आपको बताते है की इस बिज़नेस में आपको क्या काम करना होगा
तो इसमें आपको सबसे पहले इस बिजनेस करने के लिए आपके पास होर्डिंगस लगाने के लिए कुछ जगह होनी जरूरी है।
इसके बाद आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा प्रमोशन करके कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं|
आपको विज्ञापन लगाने के लिए आर्डर मिलने लगेंगे। जितना अधिक समय के लिए विज्ञापन होगा उतनी ही अधिक धनराशि लगेगी|
यदि एक हफ्ते की अवधि के लिए है तो उसका चार्ज कम होगा, 3 महीने या 6 महीने की अवधि के लिए चार्ज अधिक होगा।
इसके बाद आप कंप्यूटर ग्राफिक्स के द्वारा एडवरटाइजमेंट को अच्छी प्रकार डिजाइन करके होर्डिंग में लगा सकते हैं। विज्ञापन जितना अधिक आकर्षित होगा लोग भी उसकी तरफ उतने ही आकर्षित होंगे, इससे प्रमोशन अच्छा होगा!
इसके लिए जरूरी है कि आपको कंप्यूटर ग्राफिक डिजाइनिंग का एक कोर्स कर लें| कोडिंग के अलावा भी आप कंप्यूटर ग्राफिक डिजाइनिंग के बहुत से काम करके घर बैठे पैसे कमा (earn money sitting at home) सकते हैं!
Phone:- 9121230280
Email:- info@corpbiz.io
Want to know more about #Corpbiz?
Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. bit.ly/3w7AFJ5
Website: corpbiz.io
Facebook: / corpbizhq
Twitter: / corpbizhq
Instagram: / corpbizhq
LinkedIn: / corpbizhq