Рет қаралды 307
मूल (183), कैसेट रिकॉर्डिंग साइड ए, शनिवार #सत्संग, 9 सितंबर 2000, सत्संग का विषय: पूजा।
परम पूज्य गुरुदेव ने इस भाग में बताया है कि मन आत्मा और इंद्रियों के बीच होता है। इसमें एक तरफ इंद्रिया है, तो दूसरी ओर आत्मा है। इंद्रिया क्योंकि संसारिक हैं, इसलिए इनको सांसारिक विषय वस्तु में सुख महसूस होता है।