इस फिल्म के क्लाइमेक्स शूट पर भारी पड़ती एक छोटी सी गलती, कट सकती थी जूही चावला की गर्दन ।

  Рет қаралды 867

DEFORM DIFFUSION

DEFORM DIFFUSION

Күн бұрын

इस फिल्म के क्लाइमेक्स शूट पर भारी पड़ती एक छोटी सी गलती, कट सकती थी जूही चावला की गर्दन
साल था 1999। उस वक्त एक फिल्म रिलीज हुई, फिल्म में जूही चावला और सनी देओल की जोड़ी नजर आई। फिल्म में मारधाड़, भरपूर एक्शन और सुपरहिट गाने। इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन कुछ ऐसा है कि एक्टर बुरी तरह घायल है और हिरोइन उसे बचाने की कोशिश में है। इसी क्लाइमेक्स सीन को शूट करते वक्त जूही चावला एक बड़े हादसे का शिकार हो सकती थीं। मीडिया में मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करते वक्त जूही चावली की पूरी गर्दन कट सकती थी।
क्या है फिल्म का नाम?
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं। फिल्म का नाम था अर्जुन पंडित। फिल्म को डायरेक्ट किया था राहुल रवैल ने। फिल्म में सनी देओल और जूही चावला के अलावा अन्नु कपूर, मुकेश ऋषि, आशीष विद्यार्थी और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स नजर आए थे। सनी देओल फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए थे।
क्या है फिल्म का क्लाइमेक्स
इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में जूही चावला का किरदार और सनी देओल का किरदार गुंडों के बीच फंस जाता है। सनी देओल पर गुंडे गोलियां बरसाते हैं। वहीं, जूही चावला का किरदार सनी को ले जाकर छिपाता है और उसकी गोलियां निकालने की कोशिश करता है।
जूही ने पुराने इंटरव्यू में सुनाया था किस्सा
जूही जहां सनी देओल को लेकर जाती हैं, वो रेलवे ट्रैक के नीचे होती थोड़ी गहराई में होती है। उसकी ऊंचाई लगभग तीन फीट थी। फिल्म के क्लाइमेक्स के वक्त जूही चावला, सनी देओल और एक कैमरामैन को इस जगह उतार दिया जाता है। सीन के इस हिस्से तक तो जूही चावला को जानकारी थी, लेकिन जब सीन शूट हो ही रहा होता है तब जूही चावला को ट्रेन की लाइट चमकती नजर आती है। फिर जूही देखती हैं कि ट्रेन की पटरियां थर्रा रही हैं। जूही को इस बात लेख अंदाजा ही नहीं था कि शूट के दौराव रेलवे ट्रैक पर सच में ट्रेन दौड़ा दी जाएगी।
जब ट्रैक पर से ट्रेन दौड़ी तो सभी लोग नीचे झुके हुए थे। जूही ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अगर उस दौरान वो अपना हल्का सा भी सिर ऊपर करतीं तो उनकी पूरी गर्दन कट जाती। जूही ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि इस सीन में पटरियों के ऊपर ट्रेन दौड़ादी जाएगी, तो वो कभी इस सीन को करने के लिए नहीं मानतीं। #bollywood #music #song

Пікірлер
Aishwarya Rai Divorce or Return to Bachchan Family? | Bebak Bollywood
13:17
Миллионер | 1 - серия
34:31
Million Show
Рет қаралды 2 МЛН
DEVARA MOVIE Review Jr. NTR Saif Ali Khan Janhvi Kapoor
8:01
DEFORM DIFFUSION
Рет қаралды 22
Waqt Ki Awaz - Part 1 | Mithun Chakraborty, Sridevi, Moushumi Chatterjee
34:41
Shemaroo Movie in Parts
Рет қаралды 191 М.