Рет қаралды 9,591
इजरायल ( Israel Hamas Ceasefire ) की कैद से आजाद इन 3 लाख फिलिस्तीनियों का दर्द सुनकर आप भी सहम जाएंगे. इजरायल और हमास के बीच चले युद्ध के 15 महीने बाद दर्द, जख्म...भूख प्यास...और खौफ में गुजरे पलों के बाद अब फिलिस्तीन के 3 लाख लोग आजाद हो चुके हैं...इस आजादी के बाद इन फिलिस्तीनियों ने जैसे मानो कोई जंग जीत ली हो...बच्चे, युवाओं और बूढ़ों के चेहरे पर जो खुशी थी.. वो यकीनन सुकून देने वाली थी...दरसल 19 जनवरी को हुए सीजफायर के बाद सोमवार को इजरायल ने फिलिस्तीनी नागरिकों नॉर्थ गाजा में लौटने की मंजूरी दी. देखिए वीडियो