उतराखण्ड के पहाडों की खुबशुरत रानी हमारी प्यारी प्यारी आंचल जी राणा आपके आने वाले हर विडियों को हम बड़े ही बारीकी से देखते है।और उसका विश्लेषण भी करते है।आप दिन में कितनी ड्रेस चेंज करती हो।हर एक ड्रेस में आप बहुत खुबशुरत लगती हो।रास्ते में भाभीजी को घास लेकर आते देखकर बड़ा मजा आया भाभीजी ऐसे रोड पर रिमझिम बारिश का आनन्द लेते हुए घास पीठ पर लादकर बडे मजे से हँसते हुए चल रही थी।उनके किशमत से आप तीनों को गाडी मिल गयी।उतराखण्ड की महिलाओं की पुरी जिन्दगी पशुओं के लिए घास लाने में ही चली जाती है।सचमुच यहाँ की महिलाओं में कठिन परिश्रम करने की बहुत बडी क्षमता होती है।आपकी मम्मी जी के कहते ही बारिश शुरू हो गई।सचमुच मम्मी जी को पण्डित जी का दर्जा मिलना चाहिए।उतराखण्ड की रिमझिम बारिश का आनन्द और मजा ही कुछ और है।और यह मजा सिर्फ आँचल राणा ही ले सकती है।अनन्त शुभकामनाओं सहित । राजकीय राज बाला महिला शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र लाल जी की डुंगरी जालोर राजस्थान से।