Рет қаралды 2,604
दिवाली को लेकर सभी लोगों के मन में एक कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है की दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाए या 1 नवंबर को?
कुछ शास्त्र सम्मत लोग कहते हैं की दिवाली 31 अक्टूबर को ही माननी चाहिए क्योंकि इस दिन अमावस भी है और #प्रदोष काल भी पूरी रात है | लेकिन साथ ही साथ कुछ आचार्य की मुताबिक दिवाली 1 नवंबर को माननी चाहिए क्योंकि अमावस्या जो है वह उदया तिथि के हिसाब से 1 नवंबर को सूर्य उदय के साथ में लग रही है |
और प्रदोष काल भी है लेकिन अमावस इस दिन 6:17 शाम तक ही है तो जिस दिन उदय तिथि के साथ में सूर्योदय के साथ में जो तिथि होती है तो अमावस 1 तारीख को ही मानी जाएगी |
कुछ लोगों में यह भ्रम है या यह धारणा है कि 1 नवंबर को ही दिवाली पूजन करना चाहिए |
****
आज के हम वीडियो में इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि किस दिन दिवाली पूजन का समय है वह सही रहेगा किसी दिन दिवाली पूजन करनी चाहिए
इस बारे में अपने विस्तार से चर्चा करेंगे तो आप वीडियो के अंत तक बने रहिएगा क्योंकि 31 तारीख का एक अपना महत्व है 1 तारीख का अपना महत्व है |
तो दोनों के बारे में अपन चर्चा करेंगे तो वीडियो अंत तक जरूर देखें |
साथ ही साथ प्रदोष काल के बारे में भी अपनी चर्चा करेंगे कि प्रदोष काल क्या होता है और प्रदोष काल का होना क्यों जरूरी है #दिवाली पूजन के लिए तो बने रहिए वीडियो के अंत तक |
#diwali #diwalispecial #muhurta #festival #diwali2024 #ज्योतिष #astrology #ytshorts #yt #ytshortsindia #ytviral #ytstudio #KZbin #viralreels #trending #trendingvideo