Рет қаралды 161
कच्ची हल्दी और मटर की सब्जी (kachi haldi aur matar ki sabzi recipe in Hindi)
#rajasthani #haldi #turmeric #haldikisabji #rajasthanifood #traditionalfood #rajasthanirecipe
हल्दी मटर की सब्जी रेसिपी (Haldi matar Ki Sabji Recipe)
राजस्थानी खानपान को काफी पसंद किया जाता है. यहां बनने वाली कच्ची हल्दी की सब्जी भी काफी फेमस है. आज मैं आपके साथ हल्दी और मटर की सब्जी को शेयर कर रही हूं हल्दी की तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दी के मौसम में अक्सर बनाई जाती है राजस्थानी हल्दी मटर की सब्जी का स्वाद अगर आप भी लेना चाहते हैं और इस रेसिपी को अगर अब तक ट्राई नहीं किया है तो आज मैं हल्दी की सब्जी बनाने का आसान तरीका आपको बताने जा रही हूँ. इसकी मदद से आप स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर हल्दी की सब्जी तैयार कर सकते हैं. चलिए बनाते हैं हल्दी मटर की सब्जी
सामग्री :
1 छोटी कटोरी कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी
1 कटोरी छीलें हुए मटर
1 कटोरी दही (फेंटा हुआ दही)
कटा हुआ प्याज
पीसा हुआ टमाटर
पीली सरसों
हींग
हरी मिर्च
अदरक
5-6 लहसुन की कलियां
स्वादानुसार नमक
1/2 चम्मच देगी लाल मिर्च पाउडर
गरम मसाला
कसूरी मेथी
गार्निश के लिए हरा धनिया
कच्ची हल्दी मटर की सब्जी बनाने की विधि:
सबसे पहले मटर को छीलकर उसके दाने निकाल लीजिए और कच्ची हल्दी को छील कर, धोकर कद्दूकस कर लीजिए. अब कढ़ाई में सरसों तेल (आपकी घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं) डालिए. अब इसमें पीली सरसों और हींग डालें उसके बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालकर भूने. फिर इसमें अदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से भूने. फिर टमाटर डालकर अच्छे से भूनाई करें. अब स्वाद अनुसार नमक, देगी लाल मिर्च, गरम मसाला डालकर भूने. आप इसमें कच्ची हल्दी डालकर 2 से 3 मिनट के लिए भूने, फिर मटर डालकर अच्छे से भूनाई करें. अब ढक्कन से ढककर 5 मिनट के लिए पकाएं. इसके बाद इसमें फटा हुआ दही और कसूरी मेथी डालें . फिर ढक कर 5 मिनट और पकाएं.
देखिए, कच्ची हल्दी मटर की सेहत और स्वाद से भरपूर लाजवाब सब्जी बनाकर तैयार है, इसे आप हरे धनिए से गार्निश कीजिए और गरमा गरम रोटी या पराठे के साथ सर्व करें.
अगर आपको यह वीडियो पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक कीजिए शेयर कीजिए कमेंट कीजिए और प्रेस द बेल 🔔 आईकॉन ,अगर इस चैनल पर नए हैं तो प्लीज इसे सब्सक्राइब कीजिए 🙏 आपका लाइक और सब्सक्राइब मुझे मोटिवेशन की ओर प्रेरित करता है
Keep supporting 🙏
धन्यवाद