भारत के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित और तीन प्रमुख जल निकायों से घिरा कन्याकुमारी, तमिलनाडु की सबसे शांत और खूबसूरत जगहों में से एक है। यह अद्भुत तटीय शहर इतिहास, संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिकीकरण का अद्भुत मिश्रण समेटे हुए है; किलों और मंदिरों से लेकर समुद्र तटों और संग्रहालयों तक, यहां सबके लिए कुछ न कुछ मौजूद जरूर है। अगर आपका भी मन ऐसे शानदार तटीय शहर में घूमने का कर रहा है, तो आज हम आपको कन्याकुमारी की उन खूबसूरत जगहों के बारे में बताने वाले हैं,