Рет қаралды 289
भारतीय उच्चायोग, लंदन में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि आशुतोष कुमार, आशीष मिश्रा, ज्ञान शर्मा और कवयित्री अरुण सबरवाल, इंदू बरोठ ने काव्य पथ किया. कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार श्री तेजेंद्र शर्मा जी ने किया।