Рет қаралды 1,576
#BHARAT_DARSHAN #AJGAR_SAAPON_KI_BASTI_MANDLA
मध्यप्रदेश के मंडला जिले से लगभग 25 किलोमीटर दूर ककैया गांव की इस जगह को अजगर दादर के नाम से जाना जाता है.यह स्थान मंडला में कान्हा नेशनल पार्क से लगे जंगल के करीब पड़ता है अजगरों की यह दुर्लभ बस्ती" वन परिक्षेत्र अंजनियां के अंतर्गत ककैया बीट में स्थित है यहाँ पर अजगरों की पूरी बस्ती बसी है. यहाँ आपको एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ो की तादाद में अजगर मिल जायेंगे इस गांव में करीब सात एकड़ की फैली जमीन अंदर से 40 फीट तक खोखली है. इस जमीन में अजगरों के बिल बने हैं और यहां दिसम्बर से जनवरी के बीच कड़कड़ाती ठण्ड के समय यहाँ पर हर जगह आराम करते एवं धूप सेंकते हुए अजगर मिल जाएंगे. यहां अजगर काफी पुराने वक्त से रह रहे हैं. यहां जमीन के नीचे गुफाओं और चट्टानों के बीच अजगर रहते हैं
आप सभी से अनुरोध है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब के साथ Share करें व Like जरूर करें Channel Subscribe करें