Рет қаралды 87,991,542
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के शिशु वार्ड में एक परिजन अपने बच्ची की जिंदगी की सलामती के लिए अधिकारियों से लेकर डॉक्टरों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मेडिकल साइंस इतना विकसित नहीं है कि बच्ची की जिंदगी बचा पाए. इस बच्चे को कोई भगवान समझता है तो कोई कुछ, लेकिन तस्वीरें देखकर आपको भी हैरान कर देंगी क्योंकि इस बच्ची के एक शरीर, दो सर और चार हाथ हैं. एक माह की इस बच्ची को परिजन रोहतास से पीएमसीएच लेकर आए ताकि इसका ऑपरेशन कर दोनों को अलग किया जा सके, लेकिन डॉक्टरों की माने तो ऑपरेशन संभव नहीं है. एक माह पहले इस बच्ची का जन्म हुआ, जिसके बाद इसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.