नमस्ते माताजी। प्रभु ने आपके साथ जो लीला की, वो हमें भी बताने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आपके माध्यम से मुझे भी प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मेरे साथ ऐसा हुआ की कल मुझे आपका यह वीडियो दिखा। और मुझे यह बात बिलकुल भी पता नहीं थी की ऐसे रथयात्रा के पूर्व अगर प्रभु से सपने में आकर दर्शन देने को कहे तो प्रभु मन की रथयात्रा से प्रारम्भ करते है। रथयात्रा समाप्त होने के बाद यह बात जानकार मुझे अत्यंत दुःख हुआ। क्योंकि अभी पूरा एक वर्ष राह देखनी पड़ेगी। और में प्रभु से भी क्रोधित हो गई की 'आपको तो हर किसीको दर्शन देना है। केवल मुझे ही नहीं देना। आप मुझ से प्रेम ही नहीं करते। सिर्फ में ही पागलों की तरह आपके पीछे पीछे आती हु। इस पुरे संसार में मेरा केवल आप पे विश्वास था जो आपने तोड़ दिया। ये सब भी होता है, यह आपने मुझे बताया ही नहीं। पहले ही बोल देते की आपको मुझे दर्शन देना ही नहीं है। अब जब तक आप दर्शन नहीं देते, में आपसे बिलकुल भी बात नहीं करुँगी। एक शब्द भी नहीं। अगर आप मेरे से सच्ची प्रेम करते है तो उसका प्रमाण दीजिये। सपने में आइये। ' परंतु फिर भी प्रभु के भजन दिन भर मन में चल रहे थे। पर ऐसा लग रहा था की मेरे ही प्रभु ने मेरा विश्वास तोड़ दिया। पूरी दुनिया ही ख़तम होगई थी मेरे लिए। फिर शाम को हम मेरे एक भाई के घर गए, उसका जन्मदिन था। वो बहुत गरीबी में जी रहा है और उसके पिताजी भी उसकी तरफ ध्यान नहीं देते। रात को सोते समय मैंने प्रभु से कहा की आप सपने में नहीं आये तो भी चलेगा, बस उसके परिवार को सुखी कर देना। और क्या, मेरे सपने में प्रभु आये !!! और एकदम अलग रूप में। मैंने कभी सोचा भी नहीं था की प्रभु इस रूप में देंगे दर्शन। उनका आधा भाग श्री स्वामी समर्थ थे और आधा भाग जगन्नाथ जी। और मैंने देखा की एक तरफ प्रभु जगन्नाथ जी / श्री कृष्ण रूप में अर्जुन के सारथि बने थे , उनका रथ चला रहे थे , और दूसरी और श्री स्वामी समर्थ जी एक परिवार के रथ के सारथि थे। फिर मुझे उस परिवार वाले रथ का कुछ समझ नहीं आया। अचानक सुबह एक आवाज आती है 'अरे वेडी (मराठी में पागल), उस रथ में अपने परिवार को बिठा '। ऐसे रथयात्रा के बाद, प्रभु ने संकेत दिया की मेरे परिवार का रथ उनके हाथ में है। और यह प्रमाण भी की हाँ , वे भी मुझ से प्रेम करते है ! आपका धन्यवाद् माताजी इस वीडियो केलिए और प्रभु के लीला का माध्यम बनने केलिए। इतने बड़े कमेंट के लिए क्षमा। 🙏🏻
@Neerudiaries Жыл бұрын
Hare Krishna.Adbhut Leela hai. Ap Sobhagyashali hain