Рет қаралды 5,924
LG Microwave Oven fuse burning problem solution#how to repair microwave#microwave_heating_problem
#electronicshorts #youtubeshorts #trendingshorts
#microwabe repairing video
#how to check microwave oven parts
#microwaverecipes
#microwave megnoton replace
a to z service and maintenance
microwave oven circuit diagram
इस माइक्रोवेव ओवन में प्रॉब्लम थी कि जैसे इसको पावर सप्लाई में कनेक्ट कर रहे थे तो बार बार फ्यूज उड़ा (burning)रहा था
तो मैंने इसको ग्रिल मोड कन्वेंशन मोड और माइक्रो मोड में टेस्ट किया तो पता चला ग्रिल मोड और कन्वैक्शन मॉड में यह फ्यूज नहीं जला रहा है केवल माइक्रो मोड में फ्यूज जल रहा है इस कंडीशन में मैंने ट्रांसफार्मर की प्राइमरी साइड को हटाकर मल्टीमीटर के साथ कनेक्ट कर दिया और ओवन को माइक्रो मोड पर ऑन किया तो मल्टीमीटर पर 240 वोल्टेज आ चुके थे तो इसे मैं समझा किसकी पीसीबी बिल्कुल सही से कम कर रही है केवल जो दोष है वह ट्रांसफार्मर साइड या कैपेसिटर या मैग्नेट्रॉन में ही है तो मैंने चेक किया तो पता लगा इसका कैपेसिटर डायोड जो था दोषित था उसको मैंने बदल दिया यह सही से बिल्कुल अच्छी तरह से काम करने लगा दोस्तों अगर यह वीडियो आपको पसंद आए तो लाइक शेयर सब्सक्राइब जरूर करें थैंक यू दोस्त मिलते हैं नेक्स्ट विडियो में