मोहन डागर उप जिला प्रमुख जयपुर। फुलेरा में जाट समाज का प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह 3नवंबर 2024

  Рет қаралды 158

JVP Media Group

JVP Media Group

Күн бұрын

श्री वीर तेजाजी जाट समाज प्रतिभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 3 नवंबर 2024 को फुलेरा जाट छात्रावास में आयोजित हुआ।
श्रीमद् दादू पीठ के 21 वें आचार्य श्री ओमप्रकाश दास जी महाराज और श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा एवं श्री महाकाली दरबार नोहटा के श्री ्महंत संत श्री श्री शंकर गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्याधर सिंह चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष धन्नालाल नोदल ने की ।
इस अवसर पर जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, जयपुर ग्रामीण लोकसभा के सांसद प्रत्याशी अनिल चोपड़ा, जयपुर के पूर्व संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. भागचंद बधाल, पूर्व आर ए एस अधिकारी बद्रीनारायण जाट, आईआरएस अधिकारी सुनील बोचलिया , प्रमुख समाजसेवी और भामाशाह बन्नाराम जी रियाड़, दिलीप सारण, भंवर नील, मांगीलाल जाखड़ प्रोफेसर अमरचंद शिवराण , डॉ. बजरंग लाल ककरालिया, पर्यावरण प्रेमी और शिक्षाविद अमरचंद भहड़ा समेत कई गणमान्य जन शामिल हुए। समारोह में 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें दसवीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, नीट और आईआईटी में चयनित होने वाले अभ्यर्थी, खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, सामाजिक सरोकारों में श्रेष्ठतम योगदान देने वाले समाजसेवी और राजकीय सेवा में चयनित होने वाले अधिकारी कर्मचारी शामिल थे‌ कार्यक्रम का मंच संचालन हरिराम किंवाड़ा ने किया और कार्यक्रम का प्रबंधन जेवीपी मीडिया ग्रुप की टीम ने किया। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जेवीपी मीडिया ग्रुप के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर रहा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले अंतरराष्ट्रीय तेजा गायक मनजीत खालिया, मेहराम नाथ, लीलण घोड़ी के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बनवारी लाल जाट , डांसर विक्की चौधरी, मनीष जाखड़ और सीताराम पीपलू थे।
समारोह में 21 सदस्यीय आयोजन समिति बनाई गई जिसने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन और प्रबंध किया । इसके साथ ही फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में लगभग 18 लाख से अधिक की दान राशि कार्यक्रम के निमित्त आई, जो कि शिक्षा के विकास और समाज सेवा के कार्यों पर खर्च की जा रही है । समारोह में सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था रही और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। कार्यक्रम को प्रतिवर्ष किए जाने का संकल्प लिया गया और हर वर्ष कार्यक्रम को श्रेष्ठतम बनाने का भी आह्वान किया। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा
Fulera Jat Samaj Samman Samaroh Phulera

Пікірлер: 1
@ramjat2592
@ramjat2592 6 күн бұрын
जाट समाज कहां गया था जब जोधपुर कांड हुआ था जाट समाज के बड़े बड़े अध्यक्ष कहां गए थे
Farmer narrowly escapes tiger attack
00:20
CTV News
Рет қаралды 8 МЛН
Из какого города смотришь? 😃
00:34
МЯТНАЯ ФАНТА
Рет қаралды 2,6 МЛН
The Singing Challenge #joker #Harriet Quinn
00:35
佐助与鸣人
Рет қаралды 48 МЛН
Муж внезапно вернулся домой @Oscar_elteacher
00:43
История одного вокалиста
Рет қаралды 6 МЛН
Farmer narrowly escapes tiger attack
00:20
CTV News
Рет қаралды 8 МЛН