Рет қаралды 2,083,535
गोमुख पहुंचने के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क में से होते हुए 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। गंगोत्री से गोमुख की दूरी 18 किलोमीटर है। गंगोत्री से 9 किलोमीटर की दूरी पर चिड़वासा, 14 किलोमीटर की दूरी पर भोजवासा स्थित है। भोजवासा में रहने और खाने की सुविधा है। यहां बेस कैंप बना हुआ है जहां यात्री एक रात्रि का विश्राम करके आगे गोमुख के लिए प्रस्थान करते हैं। भोजवासा से गोमुख की दूरी 4 किलोमीटर है। गोमुख गंगा नदी का उद्गम स्थल है यहां से गंगा नदी की शुरुआत होती है। यहां पर इसे भागीरथी नदी के नाम से पुकारा जाता है। आगे जब भागीरथी नदी देवप्रयाग में अलखनंदा नदी से मिलती है तब इसे गंगा कहा जाता है। गोमुख जाने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है जो वन विभाग आवंटित करता है। आप उत्तरकाशी या गंगोत्री वन विभाग के दफ्तर से परमिट बनवा सकते हैं। ऑनलाइन परमीट बनाने का विकल्प भी उपलब्ध है।
गंगोत्री उत्तराखंड के चार धामों में से एक धाम है यह उत्तरकाशी से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप गंगोत्री सड़क मार्ग से उत्तरकाशी होते हुए पहुंच सकते हैं। रेल मार्ग से यहां आने के लिए हरिद्वार और देहरादून पास के रेलवे स्टेशन है। वायु मार्ग से गंगोत्री पहुंचने के लिए जौली ग्रांट देहरादून नजदीक का हवाई अड्डा है।
अगर आपको यह वीडियो पसंद आये तो इसे Like Share और चैनल को Subscribe करना न भूले, आप अपना सुझाव Comment करके दे!
धन्यवाद.
My instagram link - 👇
/ manishsolankivlogs
Gaumukh Trek Permit - 👇
uttarkashi.nic.in
#gangotri
#gaumukh
#gaumukhtapovantrek
#chardhamyatra
#himalaya
#uttarakhand
#manishsolankivlogs
#travelvlog
#tourism