Рет қаралды 630
पंडित डा0 कृष्ण लाल सहगल हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ और सुप्रसिद्ध संगीतकार है । इनका पूरा जीवन लोक संगीत और लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में बीता है। इनके गाए लोकगीत नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इन्होंने लोक संगीत की अनेक रचनाएं इतने सुरीले ढंग से तैयार की है जिनका प्रदेश के भीतर कोई सानी नहीं है। सैकड़ो लोक कलाकार उनके गीतों का अनुसरण कर रहे हैं। डॉ कृष्ण लाल सहगल को हाल ही में लोक संगीत की विधा में पंडित की उपाधि से अलंकृत किया गया है जिस कारण इन्होंने अपने क्षेत्र और पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इनकी सुरीली आवाज में एक जादू सा लगता है । इनके गाए गीतों को लाखों लोगों ने पसंद किया है और उन्मुक्त मन से सराह भी है। आकाशवाणी शिमला द्वारा आयोजित लोक संगीत की कंसर्ट में गाया गया इनका सुरीला गीत यहां प्रस्तुत है।