एशिया का सबसे साफ गांव है मॉलिनॉन्ग जिसपर भारत को गर्व है। इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ अनोखे फैक्ट्स के बारे में 'स्वच्छ भारत अभियान', इस मिशन के दौरान पूरे भारत में ये संदेश गया था कि उन्हें अपने आस-पास सफाई रखनी है और साथ ही साथ प्रदूषण कम करने के बारे में भी सोचना है। यकीनन साफ-सफाई बहुत जरूरी है, लेकिन इसे लिए लोगों को जागरुक करने की शुरुआत अब हुई है। पर यकीन मानिए बहुत पहले से एक गांव है जो न सिर्फ भारत का बल्कि एशिया के सबसे साफ गांव के रूप में मश्हूर है। ये गांव स्वच्छ भारत की मिसाल है। ये गांव है मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स में बसा मॉलिनॉन्ग गांव