Рет қаралды 619,790
Enjoy this Melodies song " Mera Kuchh Samaan " (Lyrical ) Sung by Asha Bhosle Only On @saregamaghazal
Credits:
Song Name: Mausam Ko Isharon Se
🎙️ Artist: Asha Bhosle
🎼 Music: R.D. Burman
✍ Lyrics: Gulzar
Lyrics:
मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है
सावन के कुछ भीगे-भीगे दिन रखे हैं
और मेरे इक खत में लिपटी राख पड़ी है
वो राख बुझा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
मेरा कुछ सामान...
पतझड़ में कुछ पत्तों के, गिरने की आहट
कानों में इक बार पहन के लौटाई थी
पतझड़ की वो शाख अभी तक कांप रही है
वो शाख गिरा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
इक अकेली छतरी में जब आधे-आधे भीग रहे थे
आधे सूखे, आधे गीले, सुखा तो मैं ले आयी थी
गीला मन शायद बिस्तर के पास पड़ा हो
वो भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
एक सौ सोलह चांद की रातें, एक तुम्हारे कांधे का तिल
गीली मेंहदी की खुशबू, झुठमूठ के शिकवे कुछ
झूठमूठ के वादे भी सब याद करा दूँ
सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
एक इजाज़त दे दो बस, जब इसको दफ़नाऊँगी
मैं भी वहीं सो जाऊंगी, मैं भी वहीं सो जाऊंगी
#ashabhosle
#merakuchsamaan
#ghazal
#ghazalsongs
#saregamaghazal
#ghazal2023
#sadghazal
#urdupoetry
Label :: Saregama India Ltd
For more videos log on & subscribe to our channel :
/ saregamaghazal
Facebook :: / saregama
Twitter :: / saregamaglobal
Google+ :: plus.google.co...