Рет қаралды 928,774
Sulphur या Sulfur या हिंदी में गंधक. ये धरती पर जीवन के लिए बहुत जरूरी खनिज है. प्राकृतिक रूप से सल्फर सबसे ज्यादा ज्वालामुखियों के आस पास मिलता है. इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में माउंट इजन सल्फर का बड़ा भंडार है. माउट इजन अब भी एक सक्रिय ज्वालमुखी है. इसके आस पास रहने वाले सैकड़ों लोग हर दिन ज्वालामुखी के मुहाने में सल्फर की खुदाई करते हैं. एसिड से भरी झील, नीली आग और जहरीली गैसों के बीच सैकड़ों खनिक अपनी जान दांव पर लगाकर गंधक खोदते हैं.
आज दुनिया भर में ज्यादातर सल्फर पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री से आता है. कच्चे तेल और गैस की प्रोसेसिंग के दौरान बहुत ज्यादा शुद्ध और सस्ता सल्फर मिलता है. इसी वजह से दुनिया भर में सल्फर की नेचुरल खदानें धीरे धीरे बंद हो रही हैं.
#nature #mining
Follow Pin N Post:
KZbin पर
/ @pinnpost
फ़ेसबुक पर Pin N Post:
/ pin-n-post-10140811159...