Рет қаралды 101,999
जानिए इस video के माध्यम से Nux Vomica Homeopathic Medicine क्या है? इसके क्या लक्षण हैं? किन बातों का ध्यान रखें और इसका homeopathic treatment कैसे लें?
About this video
दोस्तों, आज हम एक पॉलीक्रेस्ट होम्योपैथिक दवाई के बारे में जानेंगे। पॉलीक्रेस्ट मींस वह दवाई जो कई सारी बीमारियों और कई सारे organs पर काम करती हैं। दवा का नाम है नक्स वॉमिका। जो कि कुचिले के विष से बनाई जाती है। एक होम्योपैथिक डॉक्टर को nux-vomica का प्रयोग, सब मेडिसिन से ज्यादा करना पड़ता है। क्योंकि आजकल nux-vomica की प्रकृति के लोग अधिक देखने को मिलते हैं। तो आइए दोस्तों आज जानते हैं nux-vomica की प्रकृति के बारे में। कहां-कहां यह मेडिसिन उपयोगी है? किस पोटेंसी के अंदर इस दवा का प्रयोग हमें करना चाहिए?
यह मेडिसिन विशेष करके उन लोगों के लिए उपयोगी है। जो किसी प्रकार की एक्सरसाइज या व्यायाम करना पसंद नहीं करते। पर दिमागी काम करना बहुत पसंद करते हैं। अल्कोहल कंज्यूम करते हैं। हमेशा कब्ज और मेरा पेट, मेरा डाइजेशन इस तरह की शिकायत किया करते हैं। सुबह उठने के बाद मानसिक अवस्था बहुत खराब रहती है। ऐसे स्टूडेंट जो अपनी पढ़ाई लिखाई में ही तल्लीन रहते हैं। फिजिकल एक्सरसाइज या शारीरिक परिश्रम वाले काम, इन्हें जरा भी पसंद नहीं है। ऐसे लोग स्टूडेंट हो सकते हैं।ऑफिस के क्लर्क या बिजनेस मैन हो सकते हैं।
यह लोग दिमागी काम तो बहुत करते हैं, पर शारीरिक परिश्रम की ओर ध्यान नहीं देते। उनके लिए यह मेडिसिन बहुत useful रहती है। फिर यही लोग बीमारी की अवस्था में, मेंटल वर्क नहीं कर पाते। छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं। इन्हें कुछ याद नहीं रहता। डाइजेशन खराब हो जाता है। लिवर weak होने से भूख में कमी आ जाती है। दिन-ब-दिन चिड़चिड़ा और झगड़ालू हो जाता है। घर में,ऑफिस में, हर जगह किसी से लड़ बैठता है। ऐसे लोग गुस्से में हाथापाई भी कर बैठते हैं। गुस्से में चीजों को तोड़ देते हैं। मतलब इस कदर तुनक- मिजाज होते हैं हमारे nux-vomica के मरीज।
दोस्तों शार्ट के अंदर फिर से आपको nux-vomica पर्सनालिटी को summerize कर देता हूं। नक्स वॉमिका का मरीज, दुबला पतला, उद्यमी, कार्यशील,झगड़ालू, चिड़चिड़ा, तुनक मिजाज वाला होता है। शारीरिक कार्य कम और मानसिक कार्य अधिक करने वाला होता है।स्टूडेंट्स,loyer, बिजनेसमैन, पॉलीटिशियन ऐसे लोगों को बहुत सूट करती है। खाना खाने के बाद एक से 2 घंटे के लिए पेट भारी हो जाना। स्टूल के लिए बार-बार जाना। चाय,कॉफी, तंबाकू,शराब जैसे स्टिम्युलेंट का अधिक प्रयोग करने वाले लोग इस दवा से लाभ पा सकते हैं। दवा को 30 पोटेंसी में, दिन में तीन बार देना safe रहता है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Visit Our Clinic:
Shop No.72, Near Gokul Sweets,
11 No. Bus Stop, Arera Colony,
Bhopal (MP) - 462016
Visit our website: www.homeopathi....
Likes on Facebook: / homeopathicdoctorbhopal .
Follow on Instagram: / homeopathic_doctor_bhopal .
Visit our Store: g.page/r/CUrhA....
Whatsapp or Call: 8982779657
घर बैठे होम्योपैथिक दवाइयाँ मंगवाने के लिए आज ही संपर्क करें या व्हाट्सप्प करें
#nuxvomica #homeopathicmedicine #naturalremedies #healthandwellness #holistichealing #alternativehealth #naturalmedicine #herbalmedicine #homeopathy #wellness #healing #healthyliving #holisticmedicine #herbalremedies #naturalhealing #healthtips #medicinalplants #naturalcures #wellbeing #selfcare
Disclaimer - यह वीडियो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, अगर आपको इस प्रकार के लक्षण या बीमारी है तो कृपया पहले अपनी निकट होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें या फिर आप हमसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है, हमारी फीस मात्र 300/- है। हमारे व्हाट्सप्प नंबर है आप हमें कॉल या व्हाट्सप्प पर मैसेज कर सकते है। धन्यवाद