स्कूल बस का रंग पीला होने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण (Amazing Facts) भी है। पीला रंग अन्य रंगों की अपेक्षा अलग से दिखाई देता है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्कूल बसों को मुख्य रूप से पीले रंग से रंगा जाता है। लाल रंग की तरंगदैर्ध्य (Wavelength) 650 नैनोमीटर होती है और ये सबसे दूर से दिखाई देता है जबकि पीले रंग की तरंगदैर्घ्य 580 नैनोमीटर है। लेकिन पीले रंग का ‘लैटरल पेरिफेरल विजन’ (LPV) लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना ज्यादा होता है।