Рет қаралды 72,669
#luckybamboo #luckybambooplant #goodluckplant #jitendra'spotgardening #potgardening
आपका Lucky Bamboo Plant इन गलतियों से बन रहा है unlucky. ऐसे लगाएं Lucky Bamboo plant, घर में लायेगा Good Luck. Secret to grow healthy Lucky Bamboo Plant. हेलो फ्रेंड्स, कैसे हैं आप। उम्मीद करता हूं आप अच्छे होंगे। स्वागत है आपका मेरे youtube चैनल पोट गार्डनिंग में। आज इस वीडियो में बताऊंगा एक ऐसे प्लांट के बारे में जिससे घर में लगाना शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के मुताबिक lucky bamboo plant भाग्यशाली और शांति लाने वाला माना जाता है। इस वीडियो में आपको बताऊंगा कि आप लकी बंबू प्लांट कैसे लगा सकते हैं, इसे किस तरह की देखभाल की जरूरत पड़ती है, लकी बंबू प्लांट को घर में किस डायरेक्शन में रखें, इसे पानी किस तरह देना है, अगर मिट्टी में लगा रहे हैं तो Soil कैसी होनी चाहिए, और हां लकी बंबू प्लांट और ज्यादा लकी बन जाए इसके लिए क्या-क्या करना है? यह सब बातें इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा।