सर मैं एक ज़मीन खरीदना चाहता हूं लेकिन धोखाधड़ी से डर लगता है, तो हमें 3 बातें आपसे जाननी थीं कि प्रॉपर्टी के काग़ज़ 2 प्रकार के देखे जाते हैं 1 फर्द दूसरा रजिस्ट्री तो इसकी पूरी चैन हम कैसे निकालें मतलब हमें A तक अगर पहुंचना है कि रियल में इसका पहला मालिक कौन था और अंतिम तक कितने मालिक रहे हैं कौन कौन रहे हैं। दूसरा सवाल किसी ज़मीन की फ़र्ज़ी रजिस्ट्री या एग्रीमेंट का कैसे पता करें क्या काग़ज़ निकलवाएं? तीसरा सवाल कोई किसी विभाग या तहसील या कोर्ट में कोई विवाद तो नहीं है कैसे पता करें कौनसा काग़ज़ निकलवाएं? कृपया हमारी समस्या का समाधान बताएं। धन्यवाद❤