Рет қаралды 166
गांव के पास एक पुराना बस स्टैंड था, जहां रोज बसें आती-जाती थीं। वहां मोहन नाम का बस ड्राइवर काम करता था, जिसे अपनी तेज रफ्तार पर गर्व था। एक दिन, बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ भर गया। मोहन ने अपनी बस तेजी से चलाने की कोशिश की, लेकिन बस फिसलकर गड्ढे में फंस गई।
सभी यात्री डर गए, लेकिन तभी पास से एक बैलगाड़ी वाला रामू वहां आया। उसने अपनी बैलगाड़ी के बैलों से बस को खींचकर बाहर निकाला। मोहन को एहसास हुआ कि रफ्तार से ज्यादा जरूरी है समझदारी और धैर्य।
उस दिन के बाद मोहन ने कभी जल्दबाजी नहीं की और हर यात्री को सुरक्षित घर पहुंचाना अपना सबसे बड़ा कर्तव्य मान लिया।
#bedtimestories #disney #childrensbooks #animation #cartoon #childhoodmemories #avatar #facts #animatedshort #moralstories