Рет қаралды 27,825
यह रहस्यमय महल में सरकार ने भी ताला लगा दिया है जब यहां गांव वाले के व्यक्ति से पूछा गया तो बताते हैं कि यहां पर लोग बराबर खजाने की लालच में खुदाई करते रहते हैं यह राजा हृदय शाह का बताया जाता है और इसकी सुंदरता बनावट देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे इस महल में आज भी सोना चांदी आज भी रखा हुआ है कुछ गांव वालों का मानना है यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बना हुआ है या महल जिसमें अनेक रहस्य आज भी छिपे हुए हैं यहां पर आत्माओं का निवास भी बताया जाता है और कुछ ऐसी घटनाएं भी घाटी जिससे लोग इसके अंदर जाने से डरते हैं और कुछ लोग खजाना पानी के लिए इसकी खुदाई करते रहते हैं जिस ऐतिहासिक धरोहर नष्ट होती जा रही है यह बहुत ही सुंदर महल बना हुआ है जिसे राजा का महल के नाम से भी जाना जाता है यह बुंदेलखंड में आता है जो 17वीं शताब्दी का बना हुआ है ऐसा बताया जाता है यही के स्थानिक गांव वाले ने हमें इस महल में भ्रमण करवाया और इसकी हकीकत बताई दोस्तों जो बहुत ही अद्भुत है जिसे देखकर हम भी हैरान रह गए अंदर आज भी लोग बराबर प्रयत्न करते हैं संपत्ति की लालच में यह ऐतिहासिक धरोहर है जिसका इतिहास बहुत पुराना है