Рет қаралды 65
🌸 श्री जगन्नाथ महाप्रभु संध्या आरती दर्शन 🌸
🙏 जगत के नाथ, श्री जगन्नाथ महाप्रभु की संध्या आरती का दिव्य दर्शन भक्तों के लिए अपार सौभाग्य का क्षण होता है। जब संध्या के समय आरती की मधुर ध्वनि मंदिर परिसर में गूंजती है, तब संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो जाता है। 🙏
✨ संध्या आरती का महत्व:
"आरती करूं जगन्नाथ जी की, मोक्ष दाता भवभय हारी।"
संध्या आरती में भगवान को भक्तों द्वारा प्रेम और श्रद्धा अर्पित की जाती है।
आरती दर्शन से जीवन के समस्त कष्ट और पाप समाप्त हो जाते हैं।
पुरी श्री मंदिर में संध्या आरती विशेष विधान के साथ संपन्न होती है।
🌟 संध्या आरती के मुख्य आकर्षण:
श्री जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा का भव्य श्रृंगार।
मंगल दीपों के प्रकाश में जगन्नाथ महाप्रभु का अद्भुत स्वरूप।
आरती गीतों की गूंज से भक्तों के हृदय में भक्ति भाव जागृत होता है।
महाप्रसाद का वितरण और मंदिर परिसर में संकीर्तन।
📜 स्तुति:
"जय जगन्नाथ! संध्या आरती के प्रकाश में प्रभु की छवि अमृत के समान लगती है। प्रभु कृपा से सबका कल्याण हो।"
🔔 विशेष अनुरोध:
इस दिव्य संध्या आरती दर्शन का लाभ उठाएं और इसे अपने परिवार एवं मित्रों के साथ साझा करें।
वीडियो को लाइक करें, चैनल को सब्सक्राइब करें और अपने अनुभव कमेंट्स में लिखें।
🌼 "संध्या आरती दर्शन से भक्तों को अपार शांति और आनंद की अनुभूति होती है।"
🙏 जय जगन्नाथ! 🙏