Рет қаралды 3,789
*आरएसएलडीसी के गठन के लिए संजीव वर्मा ने की मुलाकात पी एस राजन विशाल से*: प्रदेश के ठेका कर्मचारियों में कई दिनों से काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रदेश के कई संगठनों के कार्मिकों सहित संजीव वर्मा ने आरएसएलडीसी के चेयरमैन राजन विशाल से काफी विस्तार में चर्चा की झालावाड़ के संजीव वर्मा ने बताया कि सभी प्लेसीमेंटकर्मिको के लिए खुश खबरी यह हैं यह कार्य होने वाला है यह काँग्रेस सरकार ने कदम उठाया था इस वर्तमान सरकार भी पूर्ण करेगी बस एक मनोनीत निदेशक की नियुक्ति होनी हैं फिर धीरे धीरे सबका डेटा लिया जायेगा यह कार्य सरकार स्वयं करेगी किसी को बेवजह किसी नेताओ या किसी को चंदा देने की कोई जरूरत नही हैं।हमने सारी विस्तार में चर्चा कर ली हैं लगभग दो से तीन लाख कार्मिकों का सवाल हैं समय जरूर लगेगा बस याद रखे यह सरकार के अधीन एक कम्पनी होगी जो समय पर वेतन पीएफ दिलवाने का काम करेगी।बाकी यह नही की कोई कहे कि परमानेंट हो जाये यह योजना केवल प्लेसीमेंटकर्मिको के लिए है ना कि संविदा कर्मचारियों के लिए अगर कोई भी जानकारी लेनी होतो हमे सम्पर्क कर सकते है।इस दौरान संजीव वर्मा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के साथ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी संघ की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष जोत सिंह जी, राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष इलियास मोहम्मद खान साहब, आयुक्तालय विशेष योग्यजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग जिला अध्यक्ष श्री नितेश वर्मा जी, सचिवालय कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जीवन सेजवाल जी एवं एहतरामुद्दीन जी, जोधपुर मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष अश्विन जी, चिकित्सा विभाग कोटा जिला अध्यक्ष देवाशीष जी सेन, चिकित्सा विभाग ठेका निविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक जहीर अहमद, आयुष्मान चिरंजीवी बीमा योजना के अध्यक्ष दीपक गुप्ता जी, जेके लोन अस्पताल अध्यक्ष इमरान खान एवं दीपक जी,एवं अन्य विभागों से जुड़े अनेक कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे एवं आरएलएसडीसी के गठन के संबंध में आगामी रणनीति पर चर्चा की। बैठक में लंबी चर्चा के बाद प्रशासनिक सुधार विभाग के शासन सचिव श्रीमान राजन विशाल जी को सभी विभागों की तरफ से संयुक्त रूप से प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ज्ञापन सोपा गया एवं कॉरपोरेशन गठन के संबंध में पूरी जानकारी ली गई