Рет қаралды 2,462,655
3 मई से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाए महाराष्ट्र सरकार , राज ठाकरे के इस बयान के बाद हमने मुंबई की मस्जिद में नमाज पढ़ने आए कुछ लोगों से बात की उनका कहना है कि राज ठाकरे राजनीति कर रहे हैं अपनी राजनीति चमकाने के लिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं बाकी अगर महाराष्ट्र लाउडस्पीकर हटाने का फैसला लेती है तो फिर मुस्लिम समाज उस पर विचार करेगा , अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला सरकार ने नहीं लिया है हुकूमत जो फैसला लेगी हम उसको मानेंगे।