Рет қаралды 260
सवा साल से चल रही जंग के बाद इजराइल और हमास में फिलहाल युद्धविराम हुआ है, और दुनिया के बहुत से लोगों ने चैन की सांस ली है। हजार इजराइली, और करीब 50 हजार फिलीस्तीनियों की मौत वाला यह साल बहुत ही भयानक था। अभी भी यह सिर्फ 42 दिनों का युद्धविराम है, आगे क्या होगा यह देखना है, और आगे की दुनिया इसलिए पूरी तरह अनिश्चित रहेगी कि एक सनकी ट्रम्प चार दिन बाद दुनिया की सबसे बड़ी ताकत का मुखिया बनने जा रहा है। हमास के इजराइल पर हमले से शुरू हुआ यह सिलसिला कैसे दुनिया की एक सबसे बड़ी तबाही तक पहुंचा, इस पर ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार का यह वीडिटोरियल देखें।
#Palestinians #izrail #armistice #war #hamas #america #donaldtrump #russia #putin #ukraine #jelenski