Рет қаралды 4,590
#sanskrit vyakaran. लकार क्या हैं? सभी धातुरुप याद करें आसान विधि से।
success granth
मधुर भाषा संस्कृत सीखते समय सभी के मन में ये प्रश्न अवश्य आते हैं कि
लकार क्या हैं?
धातुरुप क्या हैं?
आज की वीडियो में हम धातुरूपों को आसानी
से याद करने के साथ ही उनका कार्य समझने वाले हैं।
साथ ही यह भी समझने वाले हैं कि लकार किसे कहते हैं ? ये कितने होते हैं?
इन्हें सीखने के बाद आप तेजी से संस्कृत में शब्द बनाना सीखोगे।
लकार
क्रिया के जिस रुप से क्रिया के होने का समय ज्ञात होता है, उसे काल कहते हैं काल का सम्बन्ध लकार से है।
लकार संस्कृत में लट् , लिट् , लुट् , लृट् , लेट् , लोट् , लङ् , लिङ् , लुङ् , लृङ् - ये दस लकार होते हैं। । इनके प्रारम्भ में 'ल' है इसलिए इन्हें 'लकार' कहते हैं
सामान्यतः हमें 5 लकारों का ज्ञान होना आवश्यक है ये हैं
लट् लकार (वर्तमानकाल)
लृट् लकार (सामान्य भविष्यत्काल)
लङ् लकार (अनद्यतन भूतकाल)
विधिलिङ् लकार (अनुज्ञावाचक, चाहिए )
लोट् लकार (आदेशवाचक, आज्ञार्थक)