Рет қаралды 84,675
श्वेत प्रदर हो या अधिक रक्त स्राव सुपारी के लड्डू फायदा करेंगे | Supari ke Laddu recipe Supari Paak
नमस्कार मित्रों 😊
आज आपके लिए एक औषधीय लड्डू रेसिपी लाई हूं।
सुपारी पाक मैंने तीन साल पहले बनाया था।
सुपारी पाक बनाना कुछ लोगों को कठिन लग सकता है पर लड्डू बनाने में भी आसान है और इसमें भी पौष्टिक वस्तुएं होती हैं जो ज्यादातर डिलीवरी के बाद जच्चा को खिलाते हैं। लेकिन यदि आप कमर दर्द, सफेद पानी, पुरुषों में धातु क्षय की शिकायत से परेशान हैं तो इन लड्डुओं से आपको बहुत फायदा होगा। आयुर्वेद के अनुसार सुपारी स्तंभन की कारक होती है मतलब द्रव को रोकने का काम करती है इसलिए जिन महिलाओं को मासिक धर्म में रक्त स्राव ज्यादा होता है उनको भी ये सुपारी पाक या लड्डू खाने की सलाह दी जाती है।
आप ये लड्डू बनाकर अपने अनुभव मेरे साथ जरूर साझा करें 😊
💢 विशेष टिप्पणी
ये सुपारी के लड्डू कोई मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं है सिर्फ घरेलू उपचार है जो हमारे पूर्वज किया करते थे अतः आपको यदि बहुत ज्यादा तकलीफ़ हो तो अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
💢 सुपारी पाक रेसिपी
• सुपारी पाक | Supari Pa...
#sosweetkitchen #suparipak #suparikeladdu #afterdeliveryfood #healthyliving #healthyfood #howtomake #hindi