1. आसमानी आशिषो की वर्षा हो रही हैं अपने दिल पवित्र करो पड़ती जमीन मैं अब हल चलाओ पिघलता है दिल क्रूस के प्रेम से। कोरस :- आमीन हल्लेलुय्याह (2) आँसू हम बहायेंगे पिछली बारिश का समय आया हैं। 2. नई वाचा के लिए आत्मा देता है दिल मैं वो नियम डालता है मन मैं हमारे वो ही लिखता है पाप वो हमारे याद न करेगा। 3. प्रभु हमारा धीरज धरता हैं पहली और अंतिम वर्षा देता फसल तो पूरी पकने लगी है आँसु आनन्द मैं बदल जायेंगे। 4. प्रेम से सेवा करने वाले खोजो को अन्नमय तेल मिलता रहता है उनके माँगने पर अन्तिम वर्षा देगा सिय्योन से उन पर आशीष बरसाएगा। 5. पिन्तेकुस्त की आँधी अभी चल रही है अग्नि अभिषेक का मसा दे दाऊद का तम्बू फिर से खड़ा कर सिय्योन और शालेम को तू बसा दे।