Рет қаралды 143,321
बेर्था जब पैदा हुई थी तब उनकी मां ने अपनी डायरी में लिखा था कि बदकिस्मती से एक बार फिर बेटी ही हुई है. मां नहीं जानती थीं कि बेटी उनका नाम ऐसे रोशन करेगी कि वो इतिहास के पन्नों में ही दर्ज हो जाएगी. बेर्था के पति कार्ल बेंज ने दुनिया की पहली मोटर कार बनाई थी. लेकिन उसे सड़क पर निकाल कर चलाने की हिम्मत उनकी कभी नहीं हुई. इस दिलचस्प पॉडकास्ट में सुनिए वो किस्सा कि कैसे बेर्था पति को बिना बताए कार और बच्चों समेत निकल पड़ीं इतिहास रचने. ईशा के साथ चलिए उस सफर पर जो बेर्था ने आज से सौ साल पहले तय किया था.
आपको वीडियो पसंद आया तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए. ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां भी आएं..
Facebook: / dw.hindi
Twitter: / dw_hindi
Homepage: www.dw.com/hindi