Рет қаралды 2,165
कुरुक्षेत्र में इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के सनातन विरोधी बयान से कॉंग्रेस ख़ेमे में नाराज़गी है । कई राज्यों में साथ चुनाव साथ लड़ रही कॉंग्रेस पार्टी ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार पर दिए उनके बयान से किनारा कर लिया है।
कॉंग्रेस का कोई भी नेता सुशील गुप्ता के इस बयान में साथ देने के तैयार नहीं है ।
इस मामले पर कॉंग्रेस सूत्रों का कहना है की कुरुक्षेत्र धर्म नगरी है और यहाँ इस तरह की बात करना सनातन धर्म का अपमान करने जैसा है ।
स्वाति मालीवाल की पिटाई से महिला अस्मिता के मामले में कॉंग्रेस और आम आदमी पाटी में पहले से खींचतान चल ही रही थी लेकिन अब सनातन के अपमान का विष कॉंग्रेस पीने को तैयार नहीं है ।
आम आदमी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने बाबा बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा का रस पान कर रहे भक्तों के साथ बाबा का भी अपमान किया जिसका नुक़सान कांग्रेस और सहयोगी दल नहीं उठाना चाहते।
Keywords:
Haryana News, India News, Political News, Current Events, Sports Updates, Entertainment News, Haryana Politics, Indian Elections, Local Haryana News, National News, Breaking News, Focus Haryana, News Channel, Indian News Coverage, Regional News, Insightful Analysis, Public Opinion, Socio-political Issues, Media and Journalism, Comprehensive News Updates.