Рет қаралды 90
बिहार के प्रसिद्ध #समाजसेवी सह वरिष्ठ #अधिवक्ता और जनसमस्या समाधान केन्द्र (24×7 हेल्पलाइन) के संस्थापक निदेशक डा0 अनिल कुमार सिंह ने #BPSC tier 3.0 के आन्दोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात करके उनकी तकलीफ और मागों को समझा । डा0 अनिल कुमार सिंह अनल ने सरकार के मुखिया #nitish Kumar, ,शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से आग्रह करते हुए कहा कि युवाओं की मांग प्रक्रिया और कानून दोनो के अनुसार जायज है ।उन्होने तुरंत सप्लीमेंट्री लिस्ट जारी करने की मांग की और सभी युवाओं को उनकी मेरिट और कैटेगरी अनुसार काउंसलिंग कर नियुक्ति देने की मांग की । उन्होने युवाओं को आश्वासन दिया कि वह इस सिलसिले में राज्य प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं न्याय न मिलने पर युवाओं को न्यायालय से न्याय दिलायेंगे और जिम्मेदार व्यक्तियों की तनख्वाह से पूरे मुकदमे और उत्पीडन का मुआवजा भी दिलायेंगे ।
प्रदेश का युवा डा0 अनिल कुमार सिंह अनल को अपना आदर्श आईकन मानता है । वह पहले भी युवाओं की लडाई लडते रहे हैं ।युवाओं ने उनपर विश्वास जताते हुये कहा कि यह लडाई जरूर जीतेंगे