Рет қаралды 86,289
जेम्स शारीरिक रूप से फिट थे, वो कराटे की कला में माहिर थे, साथ ही उन्होंने कई साइकल रेस चैम्पियनशिप भी जीती थी, इसीलिए नेपाल के पहाड़ो पर चढाई करना जेम्स को अधिक कठिन नहीं लगता था, वो सप्ताह में कम से कम एक दिन ऊँचे पर्वतों पर साहसिक चढाई करने लगे, इस दौरान उनके कुछ दोस्त भी बन गए, जिनमे से एक थे टिम, जो खुद भी ऑस्ट्रलिया से ही थे, जेम्स और टिम दोनों ही लगातार हिमालय के पहाड़ो के सौन्दर्य के साथ अपना समय बिताने लगे, उन्होंने एक साथ जोमसोम ट्रेल पर चढाई के जोकि नेपाल का एक लोकप्रिय ट्रेकिंग मार्ग है, हालाँकि ये ट्रेकिंग मार्ग मुश्किल नहीं है, इसीलिए हर साल इसे हजारो लोग सफलतापूर्व पार करते है, अगले कुछ सप्ताह में कुछ और ट्रेकिंग मार्ग पार करने के बाद जेम्स एवं टिम ने अपनी नजर गोसाईं कुंड ट्रेक पर जमाई जिसे एक कठिन ट्रेक मार्ग माना जाता है, और जो सबसे गलत काम उन दोनों ने किया वो ये, के वो लोग इस मार्ग से दिसम्बर माह के अंतिम दिनों में गुजरने वाले थे