Catherine Selvinson - Hindi Documentary

  Рет қаралды 494

Catherine Hope Foundation

Catherine Hope Foundation

Күн бұрын

CATHERINE
कैथरीन
19 अक्टूबर 2002 मुंबई शहर में, Mrs और Mr Selvinson के घर मैं एक खूबसूरत बच्ची का जन्म हुआ. उन्होंने उसका नाम कैथरीन रखा. इस नाम का अर्थ होता है “शुद्ध” और यही उसका सबसे अच्छा वर्णन है। उसकी खूबसूरत मुस्कान से किसी भी निराश भरे माहोल को खुशी से भर देती थी। अपने सकारात्मक विचार और मौजूदगी से वो हरेक को आराम महसूस कराती थी. कैथरीने को हर कोई प्यार करते थे ।
उसके जन्म से ही उसके माता-पिता ने उसके लिए बड़े-बड़े स्वप्न बुन लिए थे । जैसे जैसे वो बड़ी हुई, हर मंजिल को वो पाती गई । वह बुद्धिमान और बहु-प्रतिभाशाली थी। लगातार पांच वर्षों तक शिक्षा में High Achiever पुरस्कार को पाकर एक बड़ी उड़ान भरी । वो एक बहुत ही सुन्दर संगीतकार, एक बेहतरीन खिलाडी, एक अच्छी लेखिका और एक बेकर थी।
एक दिन कैथरीन के पाओ मैं हल्का सा दर्द हुआ, बहुत दवाईयां लेने के बाद भी दर्द से राहत नहीं मिला । जब इस दर्द की जांच की गई तो यह हड्डी का एक दुर्लभ उच्च श्रेणी का कैंसर था । इस बात से परिवार में अचानक से एक शान्नाहट छा गई। यह एक ऐसा वक्त था जब परिवार के हरेक लोगो का मन बहुत भारी और बेचैन था । लेकिन यह सच्चाई का सामना करने का समय था।
कैथरीन को अगले आठ महीनों तक व्हीलचेयर पर रखा गया था। ट्यूमर को हटाने के लिए कई सारे कीमोथेरेपी और सर्जरी की गई। जैसे जैसे Catherine इन सारे Medical Treatments का सामना कर रही थी, डॉक्टर्स ने इस बात को कहा कि उसकी जान को बचाने के लिए हमें उसके बाएं पैर को काटना पड़ेगा । लेकिन कैथरीन ने इस बात को बड़े साहस से अपनाया ताकि वो इस बीमारी से लड़ सके । उसकी lung की surgery और बाएँ पैर को हटाने के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि वो अब कैंसर फ्री है, यहाँ सुनकर कमरे में जितने लोग थे सबने एक बड़ी राहत की सांस ली । यह एक बड़ा उत्सव का समय था। फिर परिवार कुछ अच्छी यादें संजोने के लिए एक छोटी यात्रा का आनंद लिया। कैथरीन फिर से स्कूल जाने लगी और अपने बिल्कुल नए पैर से चलने के लिए पूरी तरह ठीक हो गई।
दसवीं की बोर्ड परीक्षा के आखिरी दिन, उसे बाएं कंधे में दर्द का अनुभव हुआ जो सहन से बाहर था। जांच में यह पता चला की अब फिर से cancer वापस आ गया है । इस बात से परिवार एक बार फिर से बिखर गया। मुंबई के कई बड़े से बड़े डॉक्टर्स से सलाह ली गई, और फिर से कैथरीन को उन्ही सारे surgeries और chemotherapies जिसके कारण उसका शरीर बहुत ही ज्यादा कमज़ोर और अक्षम हो गया लेकिन उसका विश्वास परमेश्वर मैं अटल बना रहा । जब वो इन सारी कठिन और मुश्किल हालातों से गुजर रही थी, वो परमेश्वर से एक अवर्णनीय शक्ति को प्राप्त करती गई जिसके कारण इस मुश्किल घड़ी में भी वो आगे बढ़ती गई। जो डॉक्टर्स उसकी इलाज कर रहे थे वे कैथरीन की मुस्कराहट और सकारात्मकता को देखकर अचंभित रह गए, और उन्होंने उसके माता-पिता से कहा कि वे बहुत ही धन्य है जो उन्हें कैथरीन जैसी बेटी मिली । लेकिन उसका शरीर इतना कमजोर हो गया था कि अब और दर्द वो सह नहीं सकती थी और उसके लिए अलविदा कहने का समय आ गया था। 26 फरवरी, 2020 को उसने अपनी आखिरी सांस ली और प्रभु सो गई ।
Catherine ने अपनी मुस्कान को अपनी सबसे अच्छी पोशाक की तरह पहना और किसी भी बुरी खबर या दर्द से निडर रही। भले ही उसने अपने जीवन में cancer के कारण अपने पैर को खोया और इसके साथ कई सारी दिल तोड़ने वाली घटनाओं का अपने जीवन में सामना किया, लेकिन उसने कभी आशा और मुस्कान नहीं खोई। उसे परमेश्वर में विश्वास था और वह यह जानती थी कि उसके जीवन का एक उद्देश्य है। इसलिए, जब वह अन्य बच्चों और युवाओं से मिलती, जो निराश और उद्देश्यहीन महसूस करते थे, जो बुरी आदतों और नशों से जूझ रहे थे, वह उनकी मदद करना चाहती थी। उसके जीवन-काल का समय बहुत छोटा और कम था लेकिन उसने इस समय को बेहतरीन रीति से इस्तेमाल किया।
उसकी कहानी ने हज़ारों लोगों को प्रेरित किया, भले ही जीवन में कई सारी समस्या और चुनौती हों, लेकिन उसका जीवन लोगों को सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित करता है । उसने बच्चों और जवानों को प्रोत्साहित करते हुए यह सिखाया की उनके पास जो कुछ है उसके साथ वे खुश रहे और निराशा का शिकार न बने । उसने अपने आखिरी WhatsApp Status में लिखा था 'Live every moment', मानो वह हम से यह कह गई कि हमें अपने परिवार, प्रियजनों और समय को महत्व देना आवश्यक है और जो बातें हमें सबसे ज्यादा पसंद है उनका आनंद लें।
कैथरीन का यूं चले जाना, हमारे लिए बिल्कुल आसान नहीं है, लेकिन हमें विश्वास है कि एक दिन हम कैथरीन से स्वर्ग में ज़रूर मिलेंगे । उसने सचमुच एक अच्छी कुश्ती लड़ी और अपने विश्वास को थामें रही।
जब कैथरीन हमारे साथ थी तो उसका हमेशा से एक स्वप्न था की वह वंचितों की सेवा करे । यह सेवा वह उनसे मिलकर, उनके दर्द और पीड़ा को समझ कर व्यक्तिगत रीति से उनकी मदद करना चाहती थी और उनकी हर एक ज़रूरी बात को वह पूरा करना चाहती थी । अब कैथरीन अपने अनन्तकालीन निवास स्थान में चली गई है, तो उसके दर्शन को उसके माता-पिता Selvinson और Graciana सच साबित करने में जुटे हैं ।
Catherine Hope Foundation का उद्देश्य यह है कि वंचितों की सेवा करना और उनके जीवन में परिवर्तन लाना है. यह Foundation विकलांगों के लिए एक सम्पूर्ण विकास योजना प्रदान करता है, जो गरीब और कैंसर से पीड़ित हैं उनके लिए चिकित्सा भी प्रदान करता है, ऐसे लोग जो अपने जीवन की परेशानी की वजह से हताश और निराश है, यह फाउंडेशन उनके लिए काउन्सलिंग की सुविधा भी है । जो प्रेरणा और दर्शन कैथरीन पीछे छोड़ गई, CHF उसी प्रेरणा और दर्शन के साथ, एक अदम्य भावना को लेकर लोगों की सेवा करता रहेगा ।
होने पाए कि CHF के माध्यम से हर समाज और समुदाय में कई सारी कैथरीन का जन्म हो, जो लोगों के जीवन को प्रेरित करे और हर गाँव, हर नगर, हर राज्य और देश को बेहतर बनाए ।
परमेश्वर आपको आशीष दे

Пікірлер
7 Habits Changed My Life In One Week |Stoicism
19:30
STOIC AMEE
Рет қаралды 326
IL'HAN - Qalqam | Official Music Video
03:17
Ilhan Ihsanov
Рет қаралды 700 М.
99.9% IMPOSSIBLE
00:24
STORROR
Рет қаралды 31 МЛН
Мен атып көрмегенмін ! | Qalam | 5 серия
25:41
Support each other🤝
00:31
ISSEI / いっせい
Рет қаралды 81 МЛН
5 Signs You're Dealing With An Evil Person-ANDREW D.HUBERMAN
14:37
How to listen like a therapist: 4 secret skills
15:51
Doctor Ali Mattu
Рет қаралды 747 М.
Your Kid's Non-Negotiable Needs
29:16
Good Inside
Рет қаралды 73 М.
IL'HAN - Qalqam | Official Music Video
03:17
Ilhan Ihsanov
Рет қаралды 700 М.