Рет қаралды 419
माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 12 से 18 जून 2023 वृहद स्वच्छता अभियान, भवाली-भीमताल- मुकतेश्वर चलाया गया । जिलाधिकारी श्रीमती वंदना चौहान जी के निर्देशन में एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी जी (मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल) के नेतृत्व में तीनों सेक्टरों के लिए टीम गठित की गई जिसमें भवाली सेक्टर में उजाला अकादमी के निदेशक श्री हरीश कुमार गोयल, श्री गोपाल गिरी (जिला विकास अधिकारी नैनीताल) एवं श्री कमल सिंह मेहरा जी (अपर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी) द्वारा तथा भीमताल सेक्टर में डॉक्टर मुकेश सिंह नेगी (जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी नैनीताल) एवं श्री राहुल आनंद जी (आईएएस प्रशिक्षु) द्वारा तथा मुक्तेश्वर सेक्टर में डॉक्टर आर के सिंह जी (मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल) द्वारा अपनी टीम का नेतृत्व किया गया।
सभी अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण द्वारा अपने सेक्टर के नजदीक बिखरे प्लास्टिक तथा पॉलिथीन को एकत्र कर डिस्पोजल बैग में भरकर नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से रीसायकल प्लांट तक पहुंचाया गया ।
स्कूली छात्राओं तथा उजाला अकादमी के प्रशिक्षु अधिकारी गण द्वारा भी नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश प्रभावी तरीके से प्रसारित किया जा सके ।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वयं सेवको द्वारा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और संकल्प लिया गया कि "कूड़ा हटाना है पर्यावरण को बचाना है" ।
#cleaning #cleaningmotivation #clean #beatplasticpollution #polutionfree #pollutionkasolution #pollutionsolution #pollutionfree