Рет қаралды 207,988
यूपी में इटावा के पास स्टेशन मास्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर को नींद आने की वजह से एक ट्रेन आधे घंटे तक हरी झंडी का इंतजार करती रही
स्टेशन मास्टर के ड्यूटी के दौरान सो जाने के कारण यूपी में इटावा के पास उदी मोड़ रेलवे स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधे घंटे तक हरी झंडी का इंतजार करती रही। घटना को गंभीरता से लेते हुए आगरा रेलवे मंडल ने स्टेशन मास्टर से इस लापरवाही का कारण बताने को कहा है जिसके परिणामस्वरूप कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।
यह स्टेशन आगरा मंडल के अंतर्गत आता है। आगरा रेलवे मंडल की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, 'हमने स्टेशन मास्टर को आरोप पत्र जारी किया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।'
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि उदी मोड़ रेलवे स्टेशन इटावा से पहले आने वाला एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण स्टेशन है क्योंकि आगरा के साथ-साथ झांसी से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन भी इस स्टेशन से गुजरती हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन के लोको पायलट को स्टेशन मास्टर को जगाने के लिए कई बार हॉर्न बजाना पड़ा ताकि वह ट्रेन को गुजरने के लिए हरी झंडी दे सके। एक सूत्र ने कहा, 'स्टेशन मास्टर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और चूक के लिए माफी मांगी है।'
💌 Business email: dkumardj1@gmail.com
📸 Instagram: / dailytravelhac1
📕 Facebook Page: / dailytravelhack
#stationmaster #station #etawah #indianrailways #railways
Station Master on duty
Route Railway Interlocking
Cabin Master On duty
train video
Railway crossing