Рет қаралды 283,309
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश मे समान नागरिक आचार संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए अभी तक कारगर प्रयास नहीं किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के एक संपत्ति विवाद मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। जस्टिस दीपक गुप्ता की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि गोवा बेहतरीन उदाहरण है वहां पुर्तगाल सिविल कोड 1867 लागू है जिसके तहत उत्तराधिकार और विरासत का नियम लागू है। अदालत ने कहा कि ये देखने वाली बात है कि संविधान के नीति निर्देशक तत्व में यूनिफॉर्म सिविल कोड को डील किया गया है और उम्मीद की गई थी कि राज्य इसे लागू करने का प्रयास करेगा पर अभी तक प्रयास नहीं हुआ।
Guests: Satya Prakash, Legal Editor, The Tribune,
J. Sai Deepak, Advocate, Supreme Court,
P. K. Malhotra, Former Secretary, Ministry of Law and Justice, GoI,
Desh Ratan Nigam, Advocate Supreme Court,
Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Sagheer Ahmad