Рет қаралды 191,283
कैसी होनी चाहिए इस साल की आखिरी 'टिप्पणी'? दीजिए सुझाव: forms.gle/7fPL...
सर्दियां आ चुकी थी. हस्तिनापुर के बाग-बगीचों में धुंध, कोहरा, प्रदूषण और शीतलहर का मिक्सचर फैला हुआ था. लाल ऊनी स्वेटर और उसके ऊपर ऊंट के चमड़े से बनी जैकेट पहन कर धृतराष्ट्र गौने के दुल्हा लग रहे थे. हालांकि जाड़े के असर से धृतराष्ट्र की देह अकड़ी हुई थी. लेकिन उन्हें संजय की आवाज़ में गर्मजोशी का अंदाजा मिल गया था. संजय ने धृतराष्ट्र को बताया कि #dankapati ने आर्यावर्त की वैचारिक स्टेयरिंग को उल्टी दिशा में घुमा दिया है. पूरा यूटर्न ले चुके हैं. परिवारवाद उनके लिए अब कोई मुद्दा नहीं रहा, #lovejihad को उनकी हरी झंडी मिल गई है. और लगे हाथ संविधान की रक्षा की शपथ भी उन्होंने ले ली है. इन्हीं विषयों पर हस्तिनापुर दरबार में धृतराष्ट्र और संजय की बातचीत हुई.
ढर्रे पर लौटना सबसे आसान होता है. उसी तरह #sudhirchaudhary के लिए भी कम्युनल, नफरती, सांप्रदायिक ढर्रे पर वापस लौटना आसान था. सो व लौट आए. बीते पूरे हफ्ते अलग-अलग तरीकों से उन्होंने मुसलमानों के प्रति अपनी घृण और कुंठा का प्रदर्शन किया.
न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें : hindi.newslaun...
अन्य सभी अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें न्यूज़लॉन्ड्री एप-
www.newslaundr...
न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें :
whatsapp.com/c...
न्यूज़लॉन्ड्री के उतपाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं. यहां खरीदें : kadakmerch.com...
न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
व्हाट्सएप: chat.whatsapp....
फेसबुक: / newslaundryhindi
ट्विटर: / nlhindi
इंस्टाग्राम: / newslaundryhindi