Рет қаралды 208,467
छोटा सा द्वीपीय देश सिंगापुर दुनिया में कारोबार का एक बड़ा केंद्र है. सिंगापुर के पास पैसा तो खूब है, लेकिन पानी की बड़ी कमी है. उसके पास ताजा पानी के कुदरती स्रोत नहीं हैं. पानी की बेहद किल्लत ने अतीत में सिंगापुर को बड़ा तंग किया. जंग छिड़ने तक की नौबत आ गई. फिर सिंगापुर ने जिस तरह अपनी पानी की समस्या का हल निकाला, वो समूची दुनिया के लिए मिसाल है.
#singapore #water #dwhindi
In Singapore, the water supply has influenced wars, shaped the economy and affected human health. A country with an extreme water shortage shows the world how to deal with water when it becomes a scarce commodity.