Рет қаралды 75
एकात्म भवन गृह प्रवेश पूजा
श्रावण कृष्ण द्वादशी शुक्रवार वि सं 2077 कलियुगाब्द 5122 तदनुसार 17 जुलाई सन् 2020 प्रात: 9 से 10.30 बजे सम्पन्न हुई ।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ महेश चंद्र शर्मा तथा श्रीमती सुमीता शर्मा ने आचार्य नित्यनंद तथा श्री इष्ट देव सांकृत्यायन के नेतृत्व में सविधि हवन एवं पूजन किया । श्री हेमेंद्र शर्मा, श्री बालमुकुंद शर्मा तथा श्री मयंक सिंह भी पूजन में सहभागी हुए । शुभम् ।