अरे यार ये बचपन में खाया था जब बहुत छोटा था। नानी बनाई थी। बहुत मज़ा आया था लेकिन आजतक नाम नहीं मालूम था इसलिए कभी इसे फिर से ट्राय नहीं कर पाया था। आज नाम भी पता चला और स्वाद भी याद आ गया। इसका स्वाद और पिक्चर दिमाग़ में बैठ गया था। बहुत बोलता था सबको की वो दूध जैसा कुछ तो बना था वो फिर से बनाओ तो हर कोई खीर बना देता था...😊 Thank you so much...😊👍