Рет қаралды 504
IVF में दर्द होता है या नहीं ये जानने के लिए डॉ. निशु सिंगला का ये विडियो जरूर देंखे और अधिक जानकारी के लिए कॉल करें - - 18003094410
कई Couples IVF करवाना चाहते हैं लेकिन उनके मन में इसको लेकर एक डर होता है कि
IVF में बहुत दर्द होता है जबकि सच ये है कि IVF pain free प्रक्रिया है। आईए IVF process और इसमें होने वाले दर्द के बारे में समझते हैं।
पहले IVF की प्रक्रिया के बारे में समझते हैं। सबसे पहला चरण अंडों को तैयार करने का होता है ,
जिसे Ovarian Stimulation कहते हैं। इस Stimulation की प्रक्रिया में महिला के बहुत सारे अंडे तैयार किए जाते हैं। इसके लिए उन्हें दस से बारह दिन तक hormonal injections दिए जाते हैं।
ये injections बहुत ही fine needle जैसे कि एक insulin सिरिंज होती है उसके माध्यम से
उतनी ही पतली needle के माध्यम से लगते हैं और दस से बारह दिन तक ये injections लगने के बाद
oocyte retrieval यानि कि ovum pick up का processor किया जाता है।
ये जो hormonal injections लगते हैं ये pain free होते हैं। और जो ovum pick up का processor है वो short anaesthesia में होता है। तो anaesthesia होने की वजह से patient को pain नहीं होता है। patient ovum pickup के दौरान patient हिले नहीं और patient safe रहे।
तो TVS probe के माध्यम से एक fine needle को suction pump से attach कर दिया जाता है
और ultrasound करके follicular fluid को suction कर लिया जाता है
और ये follicular fluid embryologist दे दिया जाता है जिसमें से महिला के
eggs को retrieve करता है और ECSI या IVF के माध्यम से embryo बनाने के process
को start करता है। इसके बाद patient की एक माहवारी लायी जाती है और फिर lining बनाने
का process start किया जाता है। lining बनाने के process के दौरान patients को medicines खानी होती है और वो medicines बिल्कुल regular चलती है। तो embryo transfer का जो processor है वो IUI की तरह से ही होता है। pain free होता है।
इसमें एक embryo transfer catheter जो कि biodegradable material से बना होता है। fine catheter होता है इसको insert करते हुए patient को pain नहीं होता है और embryo transfer का processor भी इस तरह से complete हो जाता है। तो ये सारा processor अंडा बनाने, अंडे निकालने और फिर उससे भ्रूण तैयार करने का processor और फिर उनको blastocyst को uterus में transfer करने का processor ये completely pain free है।
IVF बारे में किसी भी तरह का भ्रम नहीं रखें और किसी सवाल के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर से बात करें ।