Рет қаралды 33,819
RSETI (Rural Self Employment Training) आरसेटी एक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर ग्रामीण बीपीएल (BPL) परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण / Training दिया जाता है आरसेटी में युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुनरमंद बनाया जाता है आरसेटी को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूरे भारत में चलाया जाता है यह भारत सरकार ग्रामीण विकास (MoRD) विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंकों (Lead Bank of District) द्वारा संचालित किया जाता है
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में निशुल्क रहने खाने की व्यवस्थाओं के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें हॉस्टल क्लासरूम और रहने खाने की सुविधा के लिए कैंटीन के माध्यम से सुविधा प्रदान किया जाता है हॉस्टल सुविधा में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया जाता है
concept of RSET (अवधारणा) SDME ट्रस्ट, Syndicate Bank और Canara Bank द्वारा 1919 में कर्नाटक के उजीरे में प्रचारित RUDSETI Model (रुडसेट मॉडल) से प्रेरित है
अध्यक्ष (Rudseti)
सह-अध्यक्ष (NLAC) डॉ. डी. वीरेंद्र हेग्गाड़े
RSETI का fullform Rural Self Employement Training Institute
भारत में कुल RSETI 585
आरसेटी कहा होता है भारत के प्रत्येक जिले में
किनके सहयोग से संचालित होता है ग्रामीण विकास विभाग और जिले के अग्रणी बैंक
आरसेटी क्या है ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को Training देकर स्वरोजगार से जोड़ना
प्रशिक्षण शुल्क प्रशिक्षण शुल्क 0 अर्थात् निःशुल्क
आवास सुविधा हा आवास सुविधा उपलब्ध है निःशुल्क
RSETI - Rural Self Employment Training Institute हिंदी में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है इसे शॉर्टकट में RSETI आरसेटी के नाम से भी जाना जाता है RSETI के साथ जिस जिले में RSETI स्थित है उस जिले का नाम भी जोड़ कर RSETI को जाना जाता है जैसे बड़ौदा आरसेटी धमतरी Baroda RSETI_Dhamtari, SBI RSETI_Kanker.
RSETI Logo
आरसेटी लोगो भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित किया गया है आरसेटी में ग्रामीण विकास विभाग के गाइडलाइन का पालन किया जाता है और उनके द्वारा ही संपूर्ण रुप से पॉलिसी जारी कर आरसेटी प्रबंधन किया जाता है नीचे दिए हुए इमेज आरसेटी का लोगो है
RSETI Logo
RSETI LOGO
RSETI Login
आरसीटी लॉगइन वेबसाइट यह आम पब्लिक के लिए नहीं है इसके लिए आरसेटी के अधिकृत कर्मचारियों और अधिकारियों को आईडी और पासवर्ड दिया जाता है जिससे वहां वेबसाइट को एक्सेस कर मैनेज कर सकते हैं RSETI_login करने के लिए यहाँ क्लिक करे - RSETI_Login
RSETI kya hai
Rural Self Employment Training Institute (RSETI)
नीचे दिए window आपको लॉग इन पेज पर जाते ही दिखाई देगा, इस window में जा कर login id या user name डालकर साथ password डालकर sign in करते ही आप RSETI के MIS में पहुच जायेंगे.
RSETI Login
Baroda Swarojgar Vikas Sansthan (BSVS) Baroda RSETI निःशुल्क प्रशिक्षण
RSETI Scheme
यह Scheme भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (Ministry of Rural Development) और बैंकों (Bank) के माध्यम से चलाया जाता है यह एक निशुल्क प्रशिक्षण की स्कीम है जिसमें केवल गांव के बीपीएल परिवारों के युवक-युवतियों को ही प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें मनरेगा कार्ड जॉब धारे बीपीएल राशन कार्ड धारी और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को इस स्कीम का फायदा मिलता है इसमें प्राथमिक रूप से स्वरोजगार (Self-employed) करने के इच्छुक ग्रामीण बीपीएल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें
Objective of_RSETI
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य रूप से उद्देश्य ग्रामीण परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण महिलाओं और युवाओं से असफलता की डर (Fear of Failour) को हटाकर उन्हें स्वराज स्वरोजगार के प्रति प्रेरित (Motivate) कर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ना ही आरसेटी का मुख्य लक्ष्य है
स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ-साथ आत्म निर्भर बनाने में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धमतरी एक अहम भूमिका निभा रहा है यह पूरे भारत में संचालित किया जा रहा है और आरसेटी एक प्रशंसनीय भूमिका इस क्षेत्र में अदा कर रहा है
Online Application
अगर आप स्वरोजगार की इच्छुक है और ग्रामीण बीपीएल परिवार से संबंधित है तो बेशक निशुल्क प्रशिक्षण आप अपने जिले के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं कुछ आरसेटी में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म लिया जाता है लेकिन पूरे भारत में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है इसके लिए आप कौशल पणजी kaushalpanjee.... में जाकर अपना आवेदन आरसेटी के लिए जमा कर सकते हैं
Online Application Form / Online Training / Course भरने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को follow करे
सबसे पहले कौशल पणजी के Official Website में जाये.
जैसे की आप नीच स्क्रीन देख रहे उसमे Fresh / New Registration क्लिक करे
छत्तीसगढ़ के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संस्थान आजीविका महाविद्यालयों (Livelihood Colleges ) की सूची
PARTICIPATING BANKS for RSETI
RUDSETI
State Bank of India
Tripura Gramin Bank (TGB)
UCO Bank
Union Bank of India (UBI)
Kotak Mahindra Bank(KMB)
Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)
Assam Gramin Vikas Bank (AGVB)
Bank of Baroda
Bank of India
Bank of Maharashtra
Canara Bank
Central Bank of India
DCC Bank Bidar (BDC)
ICICI Bank
IDBI
Indian Bank
Indian Overseas Bank