gajab ki gayaki best of luck kavi gayani Ram Alewa ka hai jila Jind mahan kavi jindabad
@AngrejSingh-dz9ff Жыл бұрын
🌹🌹🌹🌹 बहुत ही बढ़िया- शानदार रागनी। गायिका को बार बार नमस्कार- सलाम। जिस वक्त स्वर्गीय कई ज्ञानी राम शास्त्री जी ने यह ऐसी ऐसी रागनियां लिखी थी, उस वक्त देश के कैसे हालात थे। यह उन्होंने अपनी रागनियों में वर्णन किया है। आज तो देश के और भी खतरनाक हालत हो गए । अब ऐसे ऐसे कवियों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है,परंतु आजकल कुछ तथाकथित कवि , इनकी रागनियां को तोड़ मरोड़ करके या हेरफेर करके ,इनकी छाप को काटकर के इस कवि को इतिहास से सदा सदा के लिए मिटाना चाहतें हैं। इस लिए आम जनता और विशेष मेहनतकश जनता का फर्ज बनता है कि ऐसे-ऐसे छाप कटैया- तथाकथित कवियों का पर्दाफाश जरूर करे ओर स्वर्गीय कवि ज्ञानी राम जी की रागनियों को आम जनता में ज्यादा से ज्यादा पहुचाकर इस कवि की याद को जिन्दा रखें।इस तरह के विरले ही कवि हुएं हैं। ज्यादातर कवियों ने तो राजे रानियां की बडाई के किस्से गाए हैं और अपनी रागनियों के माध्यम से आम जनता के दिमाग में मनु-स्मृति को बिठाया। मनु स्मृति की सभी बातें राजे राजवाड़ों ओर अमीर लोगों की पक्षधर हैं।
@ronakambikakhichar3125 Жыл бұрын
Very nice 👍
@aazadieizhaar5394 Жыл бұрын
Badi badia baat likhi hay . Jama ay sachi baat Ghulam Muhammad Wamiq, Toor